सब्जेक्ट कांबिनेशन ने बिगाड़ा कॉलेजों की सीटों का गणित

हरियाणा में दूसरी कट आफ का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों (students) का इंतजार सोमवार सुबह के साथ ही समाप्त हो गया। जब विद्यार्थी सोकर उठे तो सबसे पहले विभाग की बेवसाइट पर जाकर कट ऑफ में अपना नाम देखा।
दूसरी कट ऑफ विभाग द्वारा रविवार रात दो बजे अपलोड की गई। सुबह से ही जिन विद्यार्थियों का नाम दूसरी कट ऑफ में आया था वो अपनी फीस भरने में जुट गए। अब विद्यार्थियों को 14 अक्टूबर तक फीस जमा करवानी है। इसके बाद जिन विद्यार्थियों का नाम दो कट ऑफ में नहीं आया वो तथा नए विद्यार्थी जिनका फार्म किसी कारण वश नहीं भरा गया था वो अपना आवेदन कर सकेंगे।
कॉलेजों में इस बार विद्यार्थियों का मुकाबला सीटों की बजाए सब्जेक्ट पर हो रहा है। सब्जेक्ट (subject) पर कट ऑफ जारी होने के चलते विद्यार्थियों को भी बड़ी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। विद्यार्थियों को समझ ही नहीं आ रहा कि वो क्या करें। उच्चत्तर शिक्षा विभाग की तरफ से इस बार कॉलेजों में दाखिला सीटों की बजाए सब्जेक्ट के आधार पर तय की गई सीटों पर हो रहा है।
इसके चलते अब जब विद्यार्थियों ने जब सब्जेक्ट कांबिनेशन का ऑप्शन भरा था तो कांबिनेशन भरने वाले तो सैकड़ों की तादाद में थे लेकिन कांबिनेशन की संख्या सिर्फ गिनी चुनी ही रखी गई थी। इस बार सब्जेक्ट कांबिनेशन को इसलिए लागू किया गया है ताकि सीटों के मुकाबले स्टॉफ सदस्यों की संख्या कॉलेजों में बेहतर रहे।
उच्चत्तर शिक्षा विभाग को शिकायत मिल रही थी कि सीटों की संख्या ज्यादा तथा स्टॉफ सदस्य कम होने से विद्यार्थियों को बेहतर पढ़ाई नहीं मिल पाती। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस बार सब्जेक्ट कांबिनेशन के तहत सीटों का बंटवारा किया गया है। अलग अलग कॉलेजों में सीटों के कांबिनेशन की संख्या अलग अलग बनाई गई है ।
आगे इस बात का रखे ख्याल
अब जिन विद्यार्थियों का नाम पहली व दूसरी कट ऑफ में नहीं आया है उन विद्यार्थियों को एक बार फिर से 15 अक्टूबर को अपना पोर्टल खोलकर उसमें सब्जेक्ट कांबिनेशन का चयन करना होगा। सब्जेक्ट कांबिनेशन का चयन करते समय विद्यार्थियों को इस बात का ख्याल रखना होगा कि विद्यार्थी वो ही कांबिनेशन का चयन करें जिसकी सीट कॉलेज में खाली है अगर उन्होंने पहले से फुल हुई कांबिनेशन का चयन कर लिया तो उनका दाखिला नहीं हो पाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS