कृषि यंत्रों पर अनुदान : 2 नवंबर तक ऑनलाइन बिल अपलोड करें चयनित किसान

कृषि यंत्रों पर अनुदान : 2 नवंबर तक ऑनलाइन बिल अपलोड करें चयनित किसान
X
किसान उसी डीलर या निर्माता से बिल खरीद करें जिनके पास कृषि यंत्र उपलब्ध हो। अनुमोदित कस्टम हायरिंग केंद्र व व्यक्तिगत कृषि यंत्र के आवेदकों की सूची के लिए सहायक कृषि अभियंता, फतेहाबाद के कार्यालय में भी संपर्क किया जा सकता है।

हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद

उपायुक्त महावीर कौशिक ने किसानों से कहा है कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2021-22 के दौरान फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के अंतर्गत कस्टम हायरिंग केंद्र व व्यक्तिगत श्रेणी के कृषि यंत्रों पर अनुदान लेने के लिए सभी चयनित आवेदक 2 नवंबर तक अपने कृषि यंत्रों के बिल ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करवाएं।

उन्होंने कहा कि बिल के साथ किसान स्वयं घोषणा पत्र, कृषि यंत्र के साथ खड़े होकर जीपीएस लोकेशन सहित फोटो, बिल व ई-वे बिल अपलोड करें। किसान उसी डीलर या निर्माता से बिल खरीद करें जिनके पास कृषि यंत्र उपलब्ध हो। अनुमोदित कस्टम हायरिंग केंद्र व व्यक्तिगत कृषि यंत्र के आवेदकों की सूची के लिए सहायक कृषि अभियंता, फतेहाबाद के कार्यालय में भी संपर्क किया जा सकता है।

उपायुक्त ने बताया कि जिला के 171 गांवों में 182 एकड़ पंचायती जमीन पराली की गांठे डालने के लिए निर्धारित की गई है। किसान बेलर से धान की पराली की गांठे बनाकर इन पंचायती जगहों पर डाल सकते हैं। उन्होंने बताया कि पराली प्रबंधन के लिए हरियाणा सरकार द्वारा एक हजार रुपये प्रति एकड़ किसानों को प्रोत्साहन के रूप में दिए जाने का निर्णय लिया है।

Tags

Next Story