हरियाणा के सरकारी अस्पताल में ब्रेन ट्यूमर का सफल ऑपरेशन, मंत्री अनिल विज ने डॉक्टरों को किया सम्मानित

अंबाला। हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने अंबाला में अपने आवास पर डॉक्टरों का तालियां बजाते हुए स्वागत किया और उन्हें पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया। यह कोई आम दृश्य नहीं था क्योंकि एक स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टरों के सम्मान में स्वयं तालियां बजाकर उनका अभिवादन कर रहे थे।
दरअसल, अम्बाला छावनी नागरिक अस्पताल के कैंसर केयर सेंटर में गत दिवस न्यूरोसर्जन डा. अनिल सॉफ्त एवं डा. कार्तिक नांदरा की टीम ने मरीज के दिमाग की रसौली ( ब्रेन ट्यूमर ) का पहली बार सफल आप्रेशन किया था। इसी उपलब्धि पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने डॉक्टरों से अपने आवास पर मुलाकात की और उनके सम्मान में स्वयं तालियां बजाई। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सभी डॉक्टरों और छावनी सिविल अस्पताल के पीएमओ डा. राकेश सहल को पुष्प गुच्छे भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। अनिल विज ने कहा कि ''छावनी नागरिक अस्पताल में आप्रेशन होना यह बहुत बड़ी बात है, पहले स्पाइन का आप्रेशन हुआ और अब ब्रेन का आरपेशन करना बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि कोई सोच भी नहीं सकता कि नागरिक अस्पताल में ब्रेन का आप्रेशन किया जा रहा है।
नागरिक अस्पताल में हुए मरीज के टेस्ट से लेकर आप्रेशन तक
न्यूरो सर्जन एवं अन्य डॉक्टरों ने बताया कि धीन गांव निवासी 45 वर्षीय जयपाल के दिमाग की रसौली का सफल आप्रेशन किया गया है। उन्होंने बताया कि मरीज जयपाल के सिर में दर्द रहता था और दौरे भी पड़ रहे थे। मरीज का एमआरआई करवाया गया जिसके बाद पता चला कि जयपाल के दिमाग में रसौली है, रसौली का पता चलने पर कुछ जरूरी टेस्ट छावनी नागरिक अस्पताल में ही करवाए गए। शुक्रवार को मरीज का करीब तीन घंटे में सफल आप्रेशन हुआ।
कैंसर सेंटर में निशुल्क हुआ आप्रेशन : पीएमओ
अस्पताल के पीएमओ डा. राकेश सहल ने बताया कि यदि दिमाग की रसौली का आप्रेशन प्राइवेट अस्पताल में करवाया जाए तो दो से तीन लाख रुपए सामान्य खर्चा होता है, मगर अटल कैंसर सेंटर में यह निशुल्क हुआ है। उन्होंने बताया कि सेंटर में जो दिमाग की रसौली का सफल आप्रेशन हुआ है वह पीजीआई चंडीगढ़, पीजीआई रोहतक में हो रहे हैं। अब अम्बाला छावनी में भी बड़ी बीमारियों का ईलाज किया जा रहा है और यह सब स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की बदौलत ही संभव हो रहा है।
गत 9 मई को हुआ था कैंसर केयर सेंटर का उद्घाटन
करोड़ों रुपए की लागत से तैयार अटल कैंसर केयर सेंटर का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा इसी वर्ष 9 मई को किया गया था। लगभग 72 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किए गए इस अस्पताल में कैंसर के ईलाज से लेकर अन्य बीमारियों के ईलाज की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। कुछ माह पहले ही खुले कैंसर केयर अस्पताल में हरियाणा ही नहीं, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब एवं अन्य राज्यों से मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS