Sucide : पैसे के लेन-देन मामले में एक व्यक्ति ने जहर निगल की जीवन लीला समाप्त

Sucide : पैसे के लेन-देन मामले में एक व्यक्ति ने जहर निगल की जीवन लीला समाप्त
X
एक व्यक्ति ने जहर निगलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक व्यक्ति की पत्नी ने तोशाम निवासी करीबन आधा दर्जन व्यक्तियों पर उसके पति को परेशान करने व आत्महत्या करने पर मजबूर करने का आरोप लगाया। पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।

Bhiwani : पैसे के लेनदेन मामले में रोहतक (Rohtak) निवासी एक व्यक्ति ने जहर निगलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक व्यक्ति की पत्नी ने तोशाम निवासी करीबन आधा दर्जन व्यक्तियों पर उसके पति को परेशान करने व आत्महत्या करने पर मजबूर करने का आरोप लगाया। मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें : जुलाना Police को मिली सफलता, 87 किलो 800 ग्राम गांजा पत्ती बरामद

रोहतक की गोपाल कॉलोनी निवासी उषा ने बताया कि उसके फूफा ने उसके पति सचिन से करीबन 5 लाख 80 हजार रुपए उधार लिए हुए थे। जब उषा ने अपने फूफा से रुपए वापिस देने के लिए कहा तो उसके फूफा ने उसके पति सचिन पर अपनी लड़की के साथ बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया, जिस कारण से उसका पति सचिन टेंशन में रहने लगा। जिसको लेकर उन्होंने आपसी भाईचारे के चलते फैसला करना चाहा तो 21 अप्रैल को तोशाम निवासी एक व्यक्ति के घर पंचायत के रूप में वह राजीनामा करने गई तो उस समय आरोपितों ने कहा कि जब तक उसका पति सचिन नहीं आएगा, तब तक वह समझौता नहीं करेंगे। उषा ने आरोप लगाते हुए कहा कि 23 अप्रैल को उषा अपने पति व परिवार सहित दोबारा समझौता करने के लिए दोपहर करीबन 2 बजे तोशाम (Tosham) निवासी एक व्यक्ति के घर पर एकत्रित हुए तो आरोपित व्यक्तियों ने उसके पति सचिन को गिरफ्तार करवाने बारे में दबाव बना दिया।

उसके पति को पता था कि उसके खिलाफ आरोपितों ने झूठा मुकदमा दर्ज करवाया हुआ है। इसी को लेकर उसके पति ने अपनी बेज्जती महसूस करते हुए आरोपितों से परेशान होकर कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया। उषा के पति सचिन की तबीयत अचानक खराब हो गई। इसी दौरान सचिन को शाम के समय एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात सरकारी अस्पताल हिसार ले गए। वहां से सचिन की गंभीर हालात देखते हुए अग्रवाल मेडिकल रेफर कर दिया जो इलाज के दौरान सचिन की मृत्यु हो गई। इसकी शिकायत मृतक व्यक्ति सचिन की पत्नी ने करीबन आधा दर्जन आरोपितों के खिलाफ पुलिस को दी। शिकायत पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।


Tags

Next Story