सोनीपत : रहस्यमयी बीमारी से अचानक कई पशुओं की मौत, पशुपालकों में दहशत का माहौल

गन्नौर। गांव खेड़ी गुज्जर में रविवार की दोपहर बाद अचानक रहस्यमय बीमारी से एक ही पशुपालक की 4 दुधारू भैस, एक कटड़े सहित पांच की मौत हो गई व तीन का हालत नाजुक थी। अचानक पशुओं की मौत से ग्रामीणों में दहशत है। अचानक रहस्मय बीमारी से पशुओं की मौत के बाद भी गांव में तैनात वीएलडी को सूचना दी। वीएलडी राकेश ने सूचना के बाद पशुपालक के घर पहुंचकर इलाज करना शुरू कर दिया था लेकिन तब तक 4 दुधारू भैस व कटड़े की मौत हो गई थी। तीन पशुओं की गंभीर हालत के बाद उनका इलाज किया जा रहा था। पशुपालकों का कहना कि इतने पशुओं की मौत के बाद एक वीएलडी के अलावा पशुपालक विभाग का कोई भी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी शाम तक गांव में नही पहुंचा। शाम को करीब 7 बजे विधायक निर्मल चौधरी पहुंची और उसके बाद उन्होंने सख्ती की तो विभाग के एसडीओ व टीम पहुंची। जिससे पशुपालकों में रोष है।
पशुओं में फैली रहस्यमय बीमारी से पशुपालक चिंतित थे। मात्र 30 मिनट में तीन भैस की मौत होने से उन्हें डर सताने लगा कि कही यह रहस्यमय बीमारी हो और मृत पशुओं का वायरस उनके ठीक ठाक पशुओं में न फैल जाए और उनके पशु भी बीमारी की चपेट में न आ जाए। जिस कारण गांव के पशु पालक शीघ्र मृत पशुओं को गांव के बाहर खाली पड़ी जमीन में लेकर गए।
अचानक तड़पना शुरू कर थोड़े समय बाद तोड़ दिया दम : पशुपालक
पशुपालक विरेन्द्र ने विलाप करते हुए बताया कि अचानक उसके पशुओं ने तड़पना शुरू कर दिया और थोड़े समय बाद देखते ही देखते दम तोड़ दिया। कुछ पशु तो अन्य पशुओं को तड़पता देख गांव के पशुचारण की जमीन में भाग गए। दो पशुओं ने वहां पहुंचकर दम तोड़ दिया। विरेन्द्र ने बताया कि उसके 4 पशुओं की समाचार लिखे जाने तक मौत हो गई थी। जब कि अन्य 3 पशुओं की हालत खराब थी।
पशुओं ने कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया हो ऐसा लगता है : वीएलडीए
पशुपालक विभाग के मौके पर इलाज कर रहे वीएलडी राकेश ने बताया कि प्रथम जांच में लगता है कि पशुओं ने कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया हो। पूर पता तो पोस्टमार्टम होने के बाद ही लग पाएगा। अन्य पशुओं का इलाज किया जा रहा है।
पशुपालक विभाग के एसडीओ को दिए है पोस्टमार्टम करवाने के आदेश : एसडीएम
एसडीएम सुरेन्द्र दून ने बताया कि उन्हें पशु मरने की सूचना मिली थी। विभाग के एसडीओ को आदेश दिए है कि वे मृत पशुओं का पोस्टमार्टम करवाएं ताकि पशुओं की मौत के कारण का पता चल सके की मौत बीमारी से हुई है या कोई जहरीला पदार्थ के सेवन से। पशुपालकों को कोई दिक्कत नही आने दी जाएगी।
विधायक ने पहुंचकर पशुपालन विभाग के अधिकारियों को बुलाकर पोस्टमार्टम के दिए आदेश
सूचना मिलने के बाद करीब 7 बजे विधायक निर्मल चौधरी गांव के पशु दबाने वाले स्थान पर पहुंची और पशुपालक को सांत्वना दी। जब तक भी गांव के वीएलडीए को छोड़कर कई घंटे बाद भी एसडीओ नही पहुंचा था। विधायक ने उच्च अधिकारियों से बात कर चिकित्सकों की टीम बुलाई और पोस्टमार्टम के आदेश दिए। विधायक ने ग्रामीणों को कहा कि इसके बाद भी कोई परेशानी आए तो उन्हें अवगत करवाएं, परेशानी नही आने दी जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS