किसानों को गन्ना राशि का भुगतान करने में रोहतक चीनी मिल का प्रथम स्थान

रोहतक : रोहतक सहकारी चीनी मिल के प्रबंध निदेशक प्रदीप अहलावत ने बताया कि मिल द्वारा किसानों को 20 करोड़ 79 लाख रुपये की गन्ना राशि का भुगतान कर दिया गया है। यह राशि किसानों द्वारा मिल को 21 नवम्बर 2021 से 5 दिसम्बर 2021 तक गन्ना सप्लाई करने की एवज में जारी की गई है। इससे पहले भी मिल द्वारा किसानों को वर्तमान पेराई सत्र की शुरूआत से 20 नवम्बर 2021 तक की अवधि का 10 करोड़ 78 लाख रुपये पहले ही जारी किया जा चुका है। इस प्रकार मिल द्वारा इस पेराई सत्र में अब तक किसानों को 31 करोड़ 75 लाख रुपये की राशि जारी की जा चुकी है, जो हरियाणा राज्य की सहकारी चीनी मिलों में सबसे ज्यादा है।
प्रदीप अहलावत ने बताया कि वर्तमान पेराई सत्र में चीनी मिल ने सभी क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस सत्र में अब तक का क्षमता उपयोग 103.67 प्रतिशत है, जो हरियाणा राज्य की सहकारी चीनी मिलों में सबसे ज्यादा है। मिल द्वारा अब तक 17 लाख 5 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई करते हुए 1,44,450 क्विंटल चीनी का उत्पादन किया गया है, जो हरियाणा राज्य की सहकारी चीनी मिलों में दूसरे स्थान पर है। चीनी की वर्तमान रिकवरी दर 9.70 प्रतिशत है।
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि मिल प्रबन्धकारिणी द्वारा पेराई सत्र की शुरूआत से ही गन्ने की पेराई, चीनी रिकवरी, क्षमता उपयोग व अन्य परिणामों में गुणात्मक सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं। मिल में किसानों द्वारा साफ-सुथरा गन्ना सप्लाई करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है। कर्मचारियों की मेहनत व सभी विभागों के तालमेल से मिल उम्दा प्रदर्शन कर रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS