Panipat Court में आत्महत्या : 5वीं मंजिल से स्वीपर ने लगाई छलांग

Panipat : पानीपत कोर्ट कॉम्पलेक्स में एक स्वीपर ने 5वीं मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। ऊपर से नीचे गिरे स्वीपर की धड़ाम की आवाज सुनकर कोर्ट परिसर में मौजूद वकील व अन्य लोग एकत्रित हो गए। शोर सुनकर कोर्ट में मौजूद पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल को सामान्य अस्पताल (Civil Hospital) में लेकर गए। सामान्य अस्पताल में चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार कोर्ट परिसर की 5वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने वाला युवक सरकारी सफाई कर्मचारी था, जो पानीपत कोर्ट में ज्यूडिशियल विभाग में कार्यरत था। मृतक की पहचान सोमनाथ पुत्र दीनाराम के रूप में हुई है। फिलहाल सोमनाथ के छलांग लगाने के पीछे क्या कारण रहा, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। मृतक के परिजनों ने भी आत्महत्या के पीछे क्या कारण रहे, इसके बारे में कुछ भी नहीं बोला। मृतक के पास कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पुलिस ने मृतक को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के डेड हाउस में रखवा दिया। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS