Suicide : महिला ने सुबह भाई को बांधी राखी, रात को ससुराल में आकर लगा ली फांसी

Suicide : महिला ने सुबह भाई को बांधी राखी, रात को ससुराल में आकर लगा ली फांसी
X
झज्जर के गांव साल्हावास निवासी 22 वर्षीय पूजा की शादी दो साल पहले गांव आधुवास अहीर निवासी दीपक के साथ हुई थी। दोनों की एक नौ माह की बेटी है।

हरिभूमि न्यूज, रेवाड़ी

गांव लाधुनिवास निवासी 22 वर्षीय महिला ने रविवार सुबह अपने भाई की कलाई पर राखी बांधी तथा शाम को अपने घर लौटने के बाद फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची रामपुरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपकर ससुराल पक्ष के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

झज्जर के गांव साल्हावास निवासी 22 वर्षीय पूजा की शादी दो साल पहले गांव आधुवास अहीर निवासी दीपक के साथ हुई थी। दोनों की एक नौ माह की बेटी है। रविवार को पूजा अपने पति के साथ गांव साल्हावास गई हुई थी। अपने भाई को राखी बांधने के बाद पति के साथ वापस लौटी तथा रात को अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के पति दीपक ने कहा कि घर पहुंचने तक सब ठीक-ठाक था। पूजा के सिर में दर्द था वह दवाई देकर बेटी के साथ दूसरे कमरे में सो गया।

सुबह देर तक कमरे से बाहर नहीं आने पर जब अंदर जाकर देखा तो वह फंदे पर झूलती मिली। उसे फंदे से उतारकर अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद मायके वाले भी अस्पताल में पहुंच गए तथा उन्होंने आरोप लगाया कि ससुरालजनों से परेशान होकर पूजा ने यह कदम उठाया है।

Tags

Next Story