Weather Update : उमस भरी गर्मी ने लोगों को किया बेहाल, जानें कैसा रहेगा आगे का मौसम

Weather Update : उमस भरी गर्मी ने लोगों को किया बेहाल, जानें कैसा रहेगा आगे का मौसम
X
हरियाणा के दक्षिणी हिस्सों में और एनसीआर दिल्ली में 11-12 अगस्त के दौरान आंशिक असर देखने को मिलेगा इस दौरान सम्पूर्ण इलाके पर आंशिक बादलवाही और हल्की बारिश की गतिविधियां की संभावना बन रही है साथ ही एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में सक्रिय होने से पंजाब पर एक प्रेरित चक्रवातीय सरकुलेशन बनने जा रहा है जिसकी वजह से हरियाणा के उत्तरी जिलों पर भी हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेगी।

पिछले दो तीन दिनों से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में बिखराव वाली बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही है। सम्पूर्ण इलाके में तापमान में हल्की बढ़ोतरी जारी है और जिसकी वजह से उमस और पसीने वाली गर्मी अपने तीखे तेवरों से आगाज किये हुए है।

राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में मानसून टर्फ रेखा अभी दक्षिणी बनी हुई है, आज औसत समुद्र स्तर पर मानसून टर्फ रेखा सौराष्ट्र और उससे सटे पूर्वोत्तर अरब सागर अहमदाबाद और राजगढ़ पूर्वी मध्य प्रदेश पेंड्रा रोड़ झारसुगुड़ा बालासोर और वहां से दक्षिण पूर्व की और कम दबाव क्षेत्र के केन्द्र से होकर गुजरती है बंगाल की मध्य खाड़ी और औसत समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर तक फैली हुई है साथ ही साथ हरियाणा एनसीआर दिल्ली पर कोई प्रभावी मौसमी प्रणाली सक्रिय नहीं है । हालांकि सम्पूर्ण इलाके पर बंगाल की खाड़ी से नमी वाली हवाओं की आवाजाही बनी हुई है और वातावरण में मौजूद प्रचुर मात्रा नमी की वजह के साथ तापमान में बढ़ोतरी और मौसम साफ और शुष्क की वजह से सम्पूर्ण इलाके पर उमस और पसीने वाली गर्मी अपने तीखे तेवरों से आगाज किये हुए है।

बुधवार को उड़ीसा के ऊपर बना डिप्रेशन तंत्र आज कमजोर होकर WELL MARKED LOW PRESSURE AREA (अच्छी तरह चिह्नित कम दबाव क्षेत्र)में परिवर्तित हो गया है तथा वर्तमान में पूर्वी मध्य प्रदेश व आसपास के क्षेत्रों के ऊपर स्थित है। इसके अगले 12 घंटों में और धीरे-धीरे कमजोर हो कर लो प्रेशर में बदलने तथा पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है जिसकी वजह से मध्य प्रदेश गुजरात महाराष्ट्र और राजस्थान पर झमाझम धमाकेदार बारिश की प्रबल संभावनाएं बन रही है जबकि हरियाणा के दक्षिणी हिस्सों में और एनसीआर दिल्ली में 11-12 अगस्त के दौरान आंशिक असर देखने को मिलेगा इस दौरान सम्पूर्ण इलाके पर आंशिक बादलवाही और हल्की बारिश की गतिविधियां की संभावना बन रही है साथ ही एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में सक्रिय होने से पंजाब पर एक प्रेरित चक्रवातीय सरकुलेशन बनने जा रहा है जिसकी वजह से हरियाणा के उत्तरी जिलों पर भी हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेगी। इसके अलावा एक अन्य लो प्रेशर सिस्टम सौराष्ट्र और आसपास के लगने वाले अरब सागर की खाड़ी पर स्थित है। इसके अगले 48 घंटों में और तीव्र होकर पश्चिम दिशा की तरफ आगे बढ़ने की संभावना है।

बंगाल की खाड़ी में एक और नया कम दबाव का क्षेत्र 13 अगस्त के आसपास बनने की प्रबल संभावना है साथ ही साथ मानसून टर्फ रेखा उत्तरी होने की संभावना बन रही है जिसकी वजह से एक बार फिर से उत्तरी मैदानी राज्यों पंजाब राजस्थान हरियाणा एनसीआर दिल्ली उत्तर प्रदेश आदि में उपरोक्त तंत्रों के प्रभाव आगामी एक सप्ताह के दौरान मानसून की सक्रियता बनी रहेगी । दिनांक 13-15 अगस्त के दौरान सम्पूर्ण मैदानी राज्यों में राज्य में बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होगी तथा अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश तथा कहीं-कहीं भारी से लेकर अति भारी दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है। आज हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस से 40.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जबकि हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस से 30.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

वहीं हरियाणा के उत्तरी जिलों पंचकूला अंबाला यमुनानगर कुरुक्षेत्र करनाल कैथल में हल्की बिखराव वाली बारिश की गतिविधियों को दर्ज किया गया है।


Tags

Next Story