जिस स्कूल में पढ़ी, 40 साल तक पढ़ाने के बाद उसी स्कूल से सेवानिवृत हुईं सुमनलता

हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद। पीएम श्री गर्ल्स स्कूल में कार्यरत हिंदी लेक्चरार सुमन लता मोंगा धर्मपत्नी जगदीश मोंगा एसबीआई 40 साल से ज्यादा के रिकॉर्ड कार्यकाल के बाद सेवानिवृत्त हो गई।
नवंबर 1983 में उन्होंने भट्टू के गांव बनमंदौरी से नौकरी ज्वाइन की और इसके बाद आधा दर्जन के लगभग स्कूलों में बच्चों को शिक्षा देती रहीं। 40 सालों से ज्यादा की सेवा का अनोखा रिकॉर्ड उन्होंने कायम किया है। इन वर्षों के दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को बेहतरीन शिक्षा दी और सामाजिक मूल्यों को भी बताया। उनके बेहतरीन कार्यकाल को लेकर विद्यार्थियों से लेकर उनके साथ कार्य कर चुके अध्यापक हर कोई भावुक है और उन्हें शुभकामनाएं दे रहा है।
उनकी रिटायरमेंट पर प्रिंसिपल कृष्ण कुमार ने उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि सुमनलता मोंगा ने न केवल अपनी क्लास में बल्कि पूरे स्कूल में अनुशासन बनाए रखने में स्कूल प्रबंधन का सहयोग किया। इसी कारण उनकी अनुपस्थिति में सुमनलता को ही स्कूल का कार्यकारी प्रिंसिपल नियुक्त किया जाता था। गौरतलब है कि सुमनलता मोंगा ने इसी स्कूल से अपनी शिक्षा ग्रहण की और सेवा काल के अधिकतर वर्ष इसी स्कूल में बच्चों को शिक्षा दी। यह भी अपने आप में एक कीर्तिमान है।
ये भी पढ़ें- हिसार में शराब ठेकेदार की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या, दो दोस्त घायल
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS