सुमित पहलवान ने अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में जीता पदक

सुमित पहलवान ने अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में जीता पदक
X
सुमित ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में लगातार चौथा मेडल हासिल किया है। वह ग्रीको रोमन स्पर्धा में भारत का पहला ऐसा पहलवान है, जिसने अंडर-17, 20, 23 में बैक टू बैक मेडल जीते हैं।

बहादुरगढ़। अल्बानिया में चल रही कुश्ती की अंडर-23 वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिन्द केसरी सोनू अखाड़े के पहलवान सुमित दलाल ने कांस्य पदक जीता है। सुमित ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में लगातार चौथा मेडल हासिल किया है। वह ग्रीको रोमन स्पर्धा में भारत का पहला ऐसा पहलवान है, जिसने अंडर-17, 20, 23 में बैक टू बैक मेडल जीते हैं।

अल्बिनिया में हुई अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप में सुमित दलाल ने 60 किलो भार वर्ग में वेन्जुएला के पहलवान को 4-3 के अंतर से हराकर कांस्य पदक जीता है। इससे पहले पहलवान सुमित ने अंडर 23 में अपनी पहली कुश्ती मैक्सिको के पहलवान को 9-0 के अंतर से हराकर जीती थी। दूसरी कुश्ती में किग्रिस्तान के पहलवान को 7-0 से हराया और तीसरी कुश्ती में अजरबैजान के पहलवान को 5-3 के अंतर से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। रशिया के पहलवान के साथ कड़े मुकाबले में सुमित को हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद हुए कांस्य पदक के मुकाबले में सुमित ने वेन्जुएला के पहलवान को शिकस्त दी।

सुमित की उपलब्धि से अखाड़े के पहलवान, कोच और परिजन बेहद खुश हैं। सुमित अल्बानिया से लौटने के बाद सीधे नेशनल गेम्स में भाग लेगा। अखाड़े में लौटने पर सुमित का जोरदार स्वागत भी किया जाएगा। सुमित ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच अर्जुन अवार्डी पहलवान धर्मेंद्र को दिया है। अर्जुन अवार्डी पहलवान धर्मेंद्र भी ग्रीको रोमन के स्टार पहलवान रहे हैं। धर्मेंद्र पहलवान ने बताया कि सुमित भारत का उभरता हुआ सितारा है। एक दिन सुमित भारत को ओलंपिक में भी मेडल दिलाएगा। सुमित को हिन्द केसरी पहलवान सोनू, कोच सुधीर दलाल, सेठी पहलवान, मुकेश कोच आदि ने भी बधाई दी है।

ये भी पढ़ें- Haryana Weather Update : हरियाणा में सुबह के समय गुलाबी मीठी ठंड दिखाने लगी अपने रंग, जानें- मौसम का हाल





Tags

Next Story