जिला कोर्ट में गर्मियों की छुट्टियां शुरू, नया शेड्यूल जारी

जिला कोर्ट में गर्मियों की छुट्टियां शुरू, नया शेड्यूल जारी
X
इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट महत्वपूर्ण मामलों में ही सुनवाई करेंगे। जबकि सेशन कोर्ट में 15 दिनों तक सभी मामलों में सुनवाई होगी। इसके बाद केवल महत्वपूर्ण मामलों में सुनवाई होगी।

हरिभूमि न्यूज : रोहतक

जिला अदालत में बुधवार से गर्मियों की छुट्टी कर दी गई हैं। कोर्ट में एक माह तक अवकाश रहेंगे। एक से 30 जून तक अलग-अलग न्यायाधीश छुट्टी पर रहेंगे। हालांकि इस दौरान शेड्यूल के मुताबिक अदालतों में सुनवाई चलती रहेगी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरके यादव की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं।

सिविल कोर्ट में एक माह तक छुट्टियां रहेंगी। इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट महत्वपूर्ण मामलों में ही सुनवाई करेंगे। जबकि सेशन कोर्ट में 15 दिनों तक सभी मामलों में सुनवाई होगी। इसके बाद केवल महत्वपूर्ण मामलों में सुनवाई होगी। आदेशों से सम्बंधित पत्र सभी न्यायाधीशों, एसपी, जिला जेल, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट को भेज दिए गए हैं।

आदेशों में बताया गया है कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरके यादव 8 से 30 जून तक, एडीएसजे नरेश कुमार एक से 15 जून तक, एडीएसजे राज कुमार एक से 15 जून तक, एडीएसजे राकेश 16 से 30 जून तक, एडीएसजे डॉ. गगनगीत कौर 8 से 30 जून तक एडीजेएस फैमिली काेर्ट राजेश गुप्ता 8 से 30 जून तक, एडीएसजे मनपाल रमावत 16 से 30 जून तक एसीजेएम मंगलेश चौबे एक से 15 तक, सीजेएम दीप्ति 16 से 30 तक जेएमआईसी गायत्री 16 से 30 तक अवकाश पर रहेंगी। इसी प्रकार अन्य की भी छुट्टियां निर्धारित की हैं।

Tags

Next Story