हरियाणा के सभी स्कूलों में 30 जून तक बढ़ी गर्मी की छुट्टियां, बाहरवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जल्द

कोरोना महामारी संक्रमण को लेकर हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 30 जून तक के लिए बढ़ा दी हैं। प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने अपने एक ट्वीट के जरिये यह जानकारी सांझा की है। उन्होंने बताया है कि अध्यापक पूर्व की भांति रोस्टर प्रणाली के अनुसार स्कूलों में आते रहेंगे। इससे पहले मनोहर सरकार ने छुट्टियां 15 जून तक के लिए बढ़ाई थी अब एक फिर स्कूलों में 15 दिनों के लिए अवकाश बढ़ाया गया है।
राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को विद्यार्थियों के लिये 30 जून तक बंद रखा जाएगा
— Ch. Kanwar Pal (@chkanwarpal) June 15, 2021
अध्यापक पूर्व की भांति रोस्टर प्रणाली के अनुसार स्कुलों में आते रहेंगे
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढने वाले आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को पुस्तकें खरीदने के लिए निर्धारित राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। कंवरपाल हरियाणा मंत्रीमण्डल की बैठक के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा ,चूंकि किताबों के टैण्डर के प्रोसंस में काफी समय लग रहा था। इसलिए सरकार ने किताबों के लिए राशि देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि हालांकि वरिष्ठ कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों की किताबें उनसे छोटी कक्षाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को देने के लिए भी कह रहे हैं।
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि बाहरवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जल्द ही जारी किया जाएगा। इस मौके पर सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक एवं मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. अमित अग्रवाल भी उपस्थित रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS