सुपर 100 का परीक्षा परिणाम जारी : हरियाणा के कुल 600 विद्यार्थियों का चयन, रेवाड़ी में फ्री दी जाएगी NEET और IIT की कोचिंग

चंडीगढ़। शिक्षा की विभाग की महत्वाकांक्षी और सफलतम योजना सुपर 100 का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है। सुपर 100 बैच 2022-24 के लिए इस बार कुल 600 बच्चों का चयन किया गया है। कुल 400 बच्चे रेवाड़ी के विकल्प कोचिंग सेंटर पर ऑफलाइन कोचिंग लेंगे, जबकि 200 छात्र विकल्प कोचिंग सेंटर के जरिए ही ऑनलाइन कोचिंग लेंगे। इस बार सुपर 100 की सबसे खास बात ये है कि पिछले नतीजों को देखते हुए विभाग ने सभी छात्रों के लिए रेवाड़ी में ही कोचिंग देने की व्यवस्था की है। कोचिंग सेंटर की ओर से ऑनलाइन कोचिंग के लिए चयनित छात्रों को 25 जुलाई से रेवाड़ी में कोचिंग केंद्र पर बुलाया गया है, जबकि ऑफलाइन के लिए चयनित छात्रों को 27 जुलाई को कोचिंग सेंटर पर सभी दस्तावेजों के साथ बुलाया गया है। ऑफलाइन कोचिंग के लिए चयनित छात्रों को 28 जुलाई से कोचिंग शुरू की जाएगी, जबकि ऑनलाइन कोचिंग क्लास अगस्त के पहले सप्ताह से शुरू की जा सकती है।
सुपर 100 के लिए चयनित 36 आरोही मॉडल स्कूलों के सबसे अधिक छात्र
36 आरोही मॉडल स्कूलों के 60 छात्रों ने सुपर 100 कार्यक्रम के लिए क्वालीफाई किया। आरोही स्कूल घिराई के 10, उकलाना के 5, अग्रोहा 10, छाजपुर के 4, सिवानीखेड़ा के 5, सोंगरी के 4, कलुवाना के 4, गदपुरी के 3, झिरी, जल्लोपुर, नारायणगढ़ के 2-2 तथा गैबीपुर, बावला, खेरी लोहचब, भिवानी रोहिल्ला के 1-1 विद्यार्थियो ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की। एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि 36 आरोही स्कूलों के छात्र राज्य के अन्य स्कूलों की तुलना में अधिक मेधावी हैं। मनोज कुमार ने यह भी मांग की कि 36 स्कूलों के छात्रावासों का उपयोग प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग के लिए किया जा सकता है। मनोज कुमार ने कहा कि पिछले वर्षों में आरोही स्कूलों के 20 छात्र देश के शीर्ष आईआईटी और मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश पाने में सफल रहे। 36 आरोही स्कूल एक ऐसी जगह है जहां हर छात्र का सपना सच होता है। इस बार आईआईटी, एनईईटी और जेईई की कोचिंग को लेकर भी कुछ खास नियम बनाए गए हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्र कोचिंग का लाभ उठा सकें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS