सुपर-100 : 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं विद्यार्थी, दस फरवरी को लेवल एक की परीक्षा होगी

सुपर-100  : 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं विद्यार्थी, दस फरवरी को लेवल एक की परीक्षा होगी
X
इस कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूलों से 10वीं पास करने वाले ऐसे छात्रों को दो साल की नीट व जेईई की निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। इसके लिए चयनित छात्रों को वहीं रहना होगा। इनके रहने, खाने व पढ़ाई का सभी खर्च विभाग वहन करेगा।

जींद। 10वीं कक्षा में 80 प्रतिशत या इससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों का बिना रुपये खर्च किए डाक्टर या इंजीनियर बन सकेंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा सुपर-100 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए सोमवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूलों से 10वीं पास करने वाले ऐसे छात्रों को दो साल की नीट व जेईई की निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। इसके लिए चयनित छात्रों को वहीं रहना होगा। इनके रहने, खाने व पढ़ाई का सभी खर्च विभाग वहन करेगा।

ऑनलाइन आवेदन मांगे गए

सुपर-100 कार्यक्रम के नए बैच में हिस्सा लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। विद्यार्थी 31 जनवरी रात 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदन करने वाले सभी छात्रों को दो टेस्ट राउंड क्लीयर करने होंगे। टेस्ट में पास होने वाले छात्रों का ही कार्यक्रम के लिए चयन किया जाएगा। सुपर-100 कार्यक्रम के लिए छात्र 16 से 31 जनवरी तक आवेदन करेंगे। दस फरवरी को लेवल एक की परीक्षा होगी। 28 फरवरी को लेवल एक की परीक्षा का परिणाम घोषित होगा।

अप्रैल माह में लेवल दो की परीक्षा होगी। पहले राउंड पार करने वाले छात्रों को शिक्षा विभाग की ओर से उनके मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से रिजल्ट जारी किया जाएगा। जो छात्र पास होंगे वहीं दूसरे राउंड के टेस्ट में हिस्सा लेंगे। इस टेस्ट से पहले प्रोजेक्ट के एक्सपर्ट द्वारा कोचिंग भी दी जाएगी। दूसरे चरण की टेस्ट और प्रक्त्रिया का शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ।

चयनित विद्यार्थियों को मिलेंगे यह लाभ

राजकीय स्कूलों के छात्र सरकार की मदद से अपनी उच्च शिक्षा जैसे मेडिकल और इंजीनियरिंग कोचिंग मुफ्त में प्राप्त कर सकेंगे। एनईईटी और जेईई में अध्ययन करने के इच्छुक छात्रों को मुफ्त रहने और रहने की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। छात्रों को मुफ्त बोडिंर्ग और लाचिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

सुपर-100 के लिए 31 जनवरी तक आवेदन : रणधीर सिंह

जिला विज्ञान विशेषज्ञ रणधीर सिंह ने बताया कि सुपर-100 के तहत आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 31 जनवरी तक जारी रहेगी। छात्रों को चाहिए कि वो अधिक से अधिक संख्या में सुपर-100 परीक्षा के लिए आवेदन करें और परीक्षा की तैयारी रखें।

Tags

Next Story