डीसी ऑफिस का सुपरिंटेंडेंट रिश्वत लेता गिरफ्तार, डीआरओ कार्यालय में तैनात कर्मचारी से मांगे थे 30 हजार रुपये

डीसी ऑफिस का सुपरिंटेंडेंट रिश्वत लेता गिरफ्तार, डीआरओ कार्यालय में तैनात कर्मचारी से मांगे थे 30 हजार रुपये
X
वेदप्रकाश अरोड़ा ने डीआरओ कार्यालय में तैनात कर्मचारी का ट्रांसफर में मदद करने व बेहत्तर कार्यशैली की रिपोर्ट तैयार करने की एवज में 30 हजार की रिश्वत मांगी थी।

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत

विजिलेंस टीम ने सोनीपत उपायुक्त कार्यालय में तैनात अधीक्षक को बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित वेदप्रकाश अरोड़ा है। आरोपित पर कर्मचारी का तबादला करवाने व उसकी कागजी कार्यवाही में बेहतर कार्यशैली लिखने के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप है। विजिलेंस टीम मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

गन्नौर निवासी जितेंद्र ने बताया कि वह बतौर लिपिक के तौर पर डीआरओ कार्यालय में तैनात है। हाल में उसकी तबादला प्रक्रिया चल रही है। जिसको लेकर उसकी मुलाकात अधीक्षक वेदप्रकाश से हुई। जितेंद्र ने बताया कि तबादला करवाने व उसकी बेहत्तर कार्यशैली कागजों में लिखने की एवज में 30 हजार रुपये की डिमांड की गई। उसका तबादला सोनीपत कार्यालय से गन्नौर एसडीएम कार्यालय में करवाने की बात कही। जिसको लेकर दस हजार रुपये की राशि 12 जुलाई को ले ली।

पीड़ित ने बताया कि आरोपित वेदप्रकाश ने बुधवार 13 जुलाई को 20 हजार रुपये की डिमांड की। जिसके बाद मामले को लेकर सोनीपत विजिलेंस को अवगत करवाया। जिसके बाद राई बीडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने पंचायत सेक्टरी मनीष राई सहित विजिलेंस टीम सोनीपत शामिल रही। टीम ने बुधवार देर शाम करीब चार बजे आरोपित वेदप्रकाश को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Tags

Next Story