महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ मामले में शिक्षा विभाग का अधीक्षक सस्पेंड, जानें पूरा मामला

महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ मामले में शिक्षा विभाग का अधीक्षक सस्पेंड, जानें पूरा मामला
X
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पंचकूला में अधीक्षक के पद पर तैनात अधीक्षक रामलाल पर छेड़छाड़ करने के मामले में महिला थाना पंचकूला में 5 जनवरी को संबंध में मामला दर्ज था।

पंचकूला। शिक्षा विभाग ग्रुप डी की महिला कर्मचारी के साथ छेड़छाड़ मामले में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पंचकूला में तैनात अधीक्षक रामलाल हंस को विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पंचकूला में अधीक्षक के पद पर तैनात अधीक्षक रामलाल पर छेड़छाड़ करने के मामले में महिला थाना पंचकूला में 5 जनवरी को संबंध में मामला दर्ज था। उसके बाद भी शिक्षा विभाग ने उपरोक्त अधीक्षक को 26 जनवरी 2022 पर राज्य स्तरीय समारोह में राज्यपाल से सम्मानित करवा दिया था।

महिला का पति सेना में तैनात है। शिक्षा विभाग व अधीक्षक के खिलाफ उचित कार्यवाही न होने के कारण उसने न्याय के लिए पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में केस किया था। जिसके कारण विभाग ने तुरन्त प्रभाव से डीईओ कार्यालय के अधीक्षक को सस्पेंड कर हैडक्वाटर कैथल कर देने के आदेश जारी कर दिए। महिला जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पंचकूला में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पंचकूला में अधीक्षक के पद पर तैनात कर्मचारी पर छेड़छाड़ करने के मामलें में महिला थाना पंचकूला में 5 जनवरी को संबंध में मामला दर्ज है। सैनिक का आरोप है कि उसकी पत्नी को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पंचकूला में तैनात सुपरिटेंडेंट रामलाल हंस ने आर्मी कैंटीन से सामान दिलाने को कहा था। बहाने से सुपरिटेंडेंट पीड़िता को दफ्तर ले गया जहां उसने पीड़िता के साथ शारीरिक छेड़छाड़ की।

पीड़िता आरोपित को चकमा देकर वहां से भाग निकली और आटो पकड़कर दफ्तर पहुंची। उसके बाद वकील के मार्फत निदेशक शिक्षा विभाग व डीईओ पंचकूला को शिकायत दी, लेकिन उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नही हुई। इसके बाद उसने वूमेन पुलिस स्टेशन पंचकूला में शिकायत दी। पुलिस ने मामले में जीरो एफआइआर दर्ज कर केस को जांच के लिए एसएसपी मोहाली दफ्तर ट्रांसफर कर दिया। मामला जीरकपुर का होने पर केस को स्थानीय थाने में ट्रांसफर कर दिया था।

Tags

Next Story