Khap Panchayat : पहलवानों के समर्थन में महम के ऐतिहासिक चबूतरे पर खापों की महापंचायत, जानें- क्या फैसले लिए गए

Khap Panchayat : पहलवानों के समर्थन में महम के ऐतिहासिक चबूतरे पर खापों की महापंचायत, जानें- क्या फैसले लिए गए
X
महापंचायत देश की सभी खाप पंचायतें, किसान संगठन, महिला संगठन तथा आमजन पंचायत में भाग ले रहे हैं।

Haryana : दिल्ली में जंतर मंतर पर धरना दे रही महिला पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए महम में चौबीसी के ऐतिहासिक चबूतरे पर सर्वखाप महापंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें देश की सभी खाप पंचायतें, किसान संगठन, महिला संगठन तथा आमजन ने भाग लिया। खापों की इस महापंचायत की अध्यक्षता चौबीसी सर्वखाप पंचायत के प्रधान मेहर सिंह नंबरदार ने की। ओलंपियन कुश्ती खिलाड़ी साक्षी मलिक और किसान नेता राकेश टिकैत भी इस पंचायत में पहुंचे।

इस दौरान पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि आज उन्हें जंतर मंतर पर धरना देते हुए 29 दिन हो गए हैं। लेकिन सरकार उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही। उनकी दो ही मांगें थी। बृजभूषण शरण ने लड़कियों के साथ जो गलत किया है, उसकी उसे सजा मिलनी चाहिए। फेडरेशन में बृजभूषण ने अपने आदमी सैट कर रखे हैं। उन लोगों को फेडरेशन से बाहर किया जाए और अच्छे लोगों को फेडरेशन में लाया जाए। साक्षी मलिक ने कहा कि वे न्याय की और सच्चाई की लड़ाई लड़ रहे हैं। यदि आपको मुझमें कोई गलती लगे तो वह हर सजा के लिए तैयार है। फिलहाल उनको खाप पंचायतों के साथ की जरूरत है।

मुकदमा दर्ज होने के बाद सबकी गिरफ्तारी होती है, उसकी भी करो-टिकैत

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि मुकदमा दर्ज हो जाता है तो सबकी गिरफ्तारी होती है। जब सबकी गिरफ्तारी होती है, तो उसकी भी करो। या फिर सरकार एक अध्यादेश ले आओ कि केस दर्ज होने के बाद किसी को गिरफ्तार नहीं करेंगे। जिस तरह दिल्ली सरकार के खिलाफ अध्यादेश ले आए, ऐसे ही ले आओ। टिकैत ने कहा कि जब तक बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक वे पहलवानों के साथ हैं। ये जरूरत पता है कि यह आंदोलन भी लंबा चलेगा। यह नहीं पता कितना लंबा चलेगा। लेकिन यह लग रहा है कि लंबी लड़ाई लड़नी पड़ेगी।

11 सदस्यीय कमेटी गठित

देशभर की सैकड़ों खाप पंचायत के प्रतिधियों की मौजूदगी में एक 11 सदस्यीय कमेटी गठित की गई। इस कमेटी ने अपना फैसला सुनाया। जिसका सभी ने हाथ उठाकर समर्थन किया। खाप पंचायतों ने कहा कि वे जंतर मंतर पर धरना दे रही महिला पहलवानों के साथ हैं और एक बुलावे पर तुरंत उनके पास हाजिर हो जाएंगे।

ये फैसला लिए :

  • दिल्ली जंतर मंतर पर धरना दे रही महिला पहलवानों के साथ हैं देशभर की खाप पंचायतें
  • राष्ट्रीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण का नार्को टेस्ट किया जाए और गिरफ्तारी हो
  • 23 मई को शाम 5 बजे इंडिया गेट पर पहलवानों द्वारा निकाले जा रहे कैंडल मार्च में पूरे देश से महिलाएं व पुरुष भाग लेंगे
  • 28 मई को नए संसद भवन के सामने देशभर की महिलाओं की महापंचायत होगी। इस महापंचायत में पूरे देश से महिलाएं, खाप व किसान संगठनों के प्रतिनिधि भाग लेंगे

बता दें कि भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष और भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह पर कार्रवाई की मांग को लेकर बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगट समेत कई पहलवान 23 अप्रैल से दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

Tags

Next Story