सूरजकुंड मेला : महिलाओं का स्टेटस सिम्बल बन रही शॉफ्ट लैदर जूतियां, नाबार्ड और कपड़ा मंत्रालय के सहयोग से स्वरोजगार को मिल रही नई दिशा

सूरजकुंड मेला. फरीबाद। आधुनिक जमाने में हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा देने में हम जूतियों को अक्सर हरियाणा की देहाती महिलाओं का पहनावा समझते हैं, लेकिन अब आधुनिकता के दौर में ये जूतियां भी सभी वर्गों की महिलाओं और युवतियों के बीच स्टेटस सिंबल बन गई है। फिलहाल सूरजकुंड (faridabad) मेला परिसर में उपलब्ध शॉफ्ट लैदर जूतियां महिलाओं को खासी लुभा रही हैं। ऐसी ही भीड़ अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले (surajkund mela) में स्टॉलों पर शॉफ्ट लैदर से निर्मित हैंड मेड पंजाबी और राजस्थानी जूतियां खरीदने के लिए महिलाओं की लगी रहती है।
आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में चल रहे 36वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में इस बार पांच सौ प्रकार की चमड़ा, फैदर, राजस्थानी वर्क जड़ी चप्पलें और जूतियां कई स्टाॅलों पर उपलब्ध हैं, जिनकी अच्छी खासी डिमांड होने के कारण महिलायें जमकर खरीदारी कर रही हैं।
हथकरघा कारीगर और शिल्पकारों को मेला परिसर में मिल रहा बेहतरीन प्लेटफाॅर्म
नाबार्ड के सहयोग से स्वरोजगार चला रहे रोहतक निवासी कपिल बताते हैं कि वे रोहतक, हिसार,जींद आदि जिलों में कच्चा माल स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मुहैया कराते हैं और तैयार माल को दिल्ली, रोहतक, पंजाब, राजस्थान आदि राज्यों और शहरों में बिक्री करते हैं। उन्होंने बताया कि महिला समूह के माध्यम से जूती और स्लीपरों पर राजस्थानी कढ़ाई का वर्क करवाया गया है, जिसका महिलाओं में अच्छा खासा क्रेज देखने को मिल रहा है।
इसके साथ ही शाॅफ्ट लैदर जूती की स्टॉल इस बार मेले में है, जिसकी शॉल गद्देदार होने के कारण दुकानदारों को अच्छा बिजनेस मिल रहा है। शॉफ्ट लैदर जूती की खासियत पर व्यवसायी कपिल कुमार बताते हैं कि इन जूतियों से महिलाओं के पैरों के टखनों में दर्द नहीं होता जबकि हार्ड शॉल की जूतियां पैरों में दर्द का कारण बन जाती हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए सूरजकुंड मेले में अच्छा प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाया गया है। साथ ही, सरकार की स्वरोजगार को बढ़ावा देने की मुहिम को भी गति मिल रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS