Gujarat fire: सूरत के कार शोरूम में लगी भीषण आग, 10 कारें जलकर हुई खाक

Gujarat fire: सूरत के कार शोरूम में लगी भीषण आग, 10 कारें जलकर हुई खाक
X
सूरत जिले के एक कार शोरूम में आग लग गई है। दमकल विभाग लगातार आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई है। अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। आग लगने से 10 कारें जलकर खाक हो गई।

गुजरात (Gujarat) के सूरत जिले (Surat district) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। गुरूवार (thursday) शाम एक कार शोरूम (showroom) में भीषण आग (Fire) लग गई। आग लगने से शोरूम में लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। सभी लोग शोरूम से बाहर की ओर भागे। जबकि अचानक आग लगने से आप-पास के इलाके में भी हड़कंप मच गया। इसकी सूचना फौरन दमकल विभाग (fire department) को दी गई। सूचना पाते ही दमकल विभाग की 8 गाड़ियां (8 vehicles of fire department) मौके पर पहुंच गई है। फायर ब्रिगेड द्वारा लगातार आग पर काबू पाने के प्रयास की जा रही है। हालांकि अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

पढ़िए क्या है पूरी घटना?

यह घटना गुरुवार शाम की है। जब सूरत के उधना इलाके में अचानक आग लग गई। किसी को कुछ समझ नहीं आया आग क्यों लगी है। आनन-फानन में इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयत्न कर रही है। लेकिन आग इतनी भयानक लगी है कि इसने अब-तक 10 कारें को अपने चपेट में ले लिया है।

मामले में अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है कि आग लगने के पीछे क्या वजह रही। क्या आग लगने के पीछे शार्ट सर्किट है या फिर कोई और वजह इसकी पड़ताल भी लगातार की जा रही है।

Tags

Next Story