बकाया बिजली बिलों पर अब सरचार्ज माफी योजना का 31 दिसंबर तक मिलेगा लाभ

अंबाला। सरकार द्वारा बिजली के बकाया बिलों की समस्या के समाधान के लिए सरकार ने सरचार्ज माफी योजना की शुरुआत 1 सितंबर से 30 नवंबर 2022 तक की थी। इस योजना का लाभ शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे उपभोक्ताओं के लिए था जिनका बिल 31 दिसंबर 2021 तक बकाया था तथा अब तक भी बिल बकाया है। यह योजना कनेक्टेड एवं डस्किनेक्टेड दोनों तरह के उपभोक्ताओं के लिए है। इस योजना में 30 नवंबर 2022 तक 10530 उपभोक्ताओं ने लाभ लिया। इन उपभोक्ताओं का 398.39 लाख का सरचार्ज माफ किया गया है।
इस स्कीम की उपलब्धियों को देखते हुए सरकार ने इस योजना की अवधि को 31 दिसंबर 2022 तक बढ़ा दिया है। बिजली विभाग द्धारा ऐसे उपभोक्ताए जो इस स्कीम में आते है उनसे अनुरोध हैं कि वह इस योजना में शामिल होकर लाभ ले सकते हैं। योजना के तहत अब तक का पूर्ण सरचार्ज फ्रीज कर दिया जाएगा तथा उन्हें केवल अब तक की मूल राशि का भुगतान करना होगा। उपभोक्ता मूल राशि एकमुश्त अथवा अगले तीन बिलों के साथ भी जमा करवा सकता है। एकमुश्त जमा करवाने पर उपभोक्ताओं को मूल राशि पर 5 प्रतिशत की अतिरक्ति छूट भी दी जाएगी।
इस योजना में फ्रीज किया गया सरचार्ज अगले 6 बिलों की लगातार अदायगी के अनुपात में माफ कर दिया जाएगा। अब यह योजना 31 दिसंबर 2022 तक जारी रहेगी। उपभोक्ताओं से अपील की जाती है कि वह इस स्कीम को अपनाकर इसका लाभ उठाए और प्रदेश की उन्नति में सहयोग प्रदान करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS