सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण, डॉक्टर सहित 25 स्वास्थ्य कर्मी गैरहाजिर मिले, मचा हड़कंप

हरिभूमि न्यूज : नारनौल
उपमंडल स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम नारनौल मनोज कुमार ने आज विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सामान्य नागरिक अस्पताल में डॉक्टर सहित 25 स्वास्थ्य कर्मी गैरहाजिर मिले। इस पर उन्होंने संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की है।
एसडीएम सोमवार सुबह सबसे पहले सीधे नागरिक अस्पताल नारनौल में पहुंचे। यहां पहुंच कर उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने हाजिरी रजिस्टर को चेक किया। रजिस्टर के अनुसार डॉक्टर सहित 25 स्वास्थ्य कर्मी गैरहाजिर थे। उन्होंने इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की है।
इसके बाद उन्होंने टीबी अस्पताल का भी औचक निरीक्षण किया। यहां पर सभी कर्मचारी हाजिर मिले। वहीं इसके नजदीक ही स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान इस स्कूल में बनाई गई प्राइमरी विंग में बच्चे अनावश्यक रूप से घूम रहे थे। इस पर एसडीएम ने निर्देश दिए कि बच्चों को अनुशासन में रखा जाए।
प्राइमरी विंग में स्टॉक रजिस्टर मेंटेन नहीं किया गया था तथा जो खाना उस वक्त दिया जा रहा था वह भी मीनू के अनुसार नहीं बनाया जा रहा था। इस पर उन्होंने निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि स्टॉक रजिस्टर अच्छी तरह से मेंटेन हो तथा सरकार के नियम अनुसार ही खाना दिया जाए। एसडीएम ने बताया कि सरकारी कार्यालयों में इस तरह के औचक निरीक्षण निरंतर जारी रहेंगे। जो कर्मचारी गैरहाजिर मिलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS