हिसार: सेंट्रल जेल वन और टू में एएसपी के नेतृत्व में औचक निरीक्षण, जानें क्या फिर क्या हुआ

हिसार:  सेंट्रल जेल वन और टू में एएसपी के नेतृत्व में औचक निरीक्षण, जानें क्या फिर क्या हुआ
X
टीम ने पूरी जेल को खंगाल डाला। इस दौरान करीब 2 घंटे तक सर्च अभियान चला। अभियान के दौरान कैदियों की बैरकों के साथ-साथ जेल परिसर को भी चैक किया गया।

हिसार : सेंट्रल जेल वन में एएसपी पूजा वशिष्ठ के नेतृत्व में एक टीम ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस फोर्स ने पूरी जेल को खंगाला। सूत्र बताते हैं कि टीम को जेल से कोई मोबाइल या फिर नशीला पदार्थ नहीं मिला है। इसके बाद टीम सेंट्रल जेल टू में निरीक्षण के लिए रवाना हो गई। सेंट्रल जेल टू में निरीक्षण की कार्रवाई जारी थी।

सूत्रों के अनुसार एएसपी पूजा वशिष्ठ डीएसपी अभिमन्यु लोहान तथा इंस्पेक्टर मनोज कुमार पुलिस फोर्स के साथ आज सुबह करीब 7:00 बजे राजगढ़ रोड स्थित सेंट्रल जेल वन में निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान जेल उपाधीक्षक कुलदीप शर्मा और धर्मवीर भी मौजूद थे। टीम ने पूरी जेल को खंगाल डाला। इस दौरान करीब 2 घंटे तक सर्च अभियान चला। अभियान के दौरान कैदियों की बैरकों के साथ-साथ जेल परिसर को भी चैक किया गया।

निरीक्षण के दौरान जेल के अंदर से कोई फोन या नशीला पदार्थ या फिर कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली है। इसके बाद निरीक्षण करने वाली टीम सेंट्रल जेल 2:00 के लिए रवाना हो गई बताया जाता है कि सेंट्रल जेल टू में भी सर्च अभियान जारी है।

उल्लेखनीय है कि सेंट्रल जेल टू में कई बार नशीले पदार्थ तथा मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं।

Tags

Next Story