अंबाला : नगर निगम चुनाव को लेकर सर्विलांस व अन्य टीमें गठित

अंबाला : नगर निगम चुनाव को लेकर सर्विलांस व अन्य टीमें गठित
X
राज्य निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने नगर निगम चुनाव को शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए कमर कस ली है।

हरिभूमि न्यूज : अंबाला

राज्य निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने नगर निगम चुनाव को शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए स्टेटिक सर्विलांस टीम(एसएसटी), वीडियो सर्विलांस टीम(वीएसटी) और वीडियो व्यूविंग टीम(वीवीटी) टीमें गठित की गई हैं।

उन्होंने बताया कि स्टेटिक सर्विलांस टीम(एसएसटी) के तहत वार्ड नम्बर 1, 2 व 3 के लिए हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के एसडीओ कुलदीप धीमान व बिजली निगम के एसडीओ कमल पनरा की डयूटी लगाई गई है। इसी प्रकार वार्ड नम्बर 4, 5, 6 के लिए बिजली निगम के एसडीओ मनोज ग्रेवाल व एसडीओ नीलांशू दुबे, वार्ड नम्बर 7 व 8 के लिए बिजली निगम के एसडीओ प्रियंाक जांगड़ा व एसडीओ एस.के. गोयल, वार्ड नम्बर 9, 10 व 11 के लिए एसडीओ अतितोश कुमार सिंह व एसडीओ सलीम जाखल, वार्ड नम्बर 12, 13, 14 के लिए एडीओ संकेत कुमार व बीएओ रोशन लाल, वार्ड नम्बर 15, 16 व 17 के लिए सहायक नगर योजनाकर राजेश कुमार व एसडीओ एचएसएएमबी अर्जुन पंवार, वार्ड नम्बर 18, 19 व 20 के लिए जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीई मुनीष शर्मा व सिंचाई विभाग के एसडीओ सोनू सैनी की डयूटी लगाई गई है।

इसी प्रकार वीडियो सर्विलांस टीम(वीएसटी) के तहत वार्ड नम्बर 1, 2, 3 के लिए एसडीओ सिमरन सिंह व एसडीओ संजय वर्मा, वार्ड नम्बर 4, 5, 6 के लिए एसडीओ विकास धीमान व एसडीओ गुरबाज सिंह, वार्ड नम्बर 7, 8 के लिए एसडीओ बलदेव सिंह व एसडीओ अनिल कुमार, वार्ड नम्बर 9,10 व 11 के लिए एसीडीओ इन्द्रजीत सिंह व वैभव अरोड़ा, वार्ड नम्बर 12, 13 व 14 के लिए प्रबन्धक डा. ईश्वर सिंह व एसडीओ दीपक मेहरा, वार्ड नम्बर 15, 16 व 17 के लिए जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन दिनेश गाबा व टीए जगमोहन सिंह, वार्ड नम्बर 18, 19 व 20 के लिए डा0 देवेन्द्र ढुल्ल व टीए जगबीर सिंह की डयूटी लगाई गई है।

वीडियो व्यूविंग टीम(वीवीटी) के तहत वार्ड नम्बर 1,2,3 के लिए हरियाणा रोड़वेज के लिपिक दीपक प्याला, वार्ड नम्बर 4,5,6 के लिए नगर निगम लिपिक रमन कुमार, वार्ड नम्बर 7, 8 के लिए नगर निगम लिपिक विजय कुमार, वार्ड नम्बर 9,10 व 11 के लिए रोडवेज स्टैनो पवन शर्मा, वार्ड नम्बर 12, 13 व 14 के लिए रोडवेज लिपिक कुलविन्द्र सिंह, वार्ड नम्बर 15, 16 व 17 के लिए नगर निगम लिपिक अमन पाल, वार्ड नम्बर 18, 19 व 20 के लिए नगर निगम लिपिक रवि कुमार की डयूटी लगाई गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी टीमें अपने सम्बन्धित सहायक रिटनिंर्ग अधिकारी की सहायता करेंगी।

Tags

Next Story