बाल-बाल बचे यात्री : रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खेतों में घुसी, यात्रियों में मची चीख-पुकार

बाल-बाल बचे यात्री : रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खेतों में घुसी, यात्रियों में मची चीख-पुकार
X
घटना की सूचना मिलने पर रोडवेज अधिकारी तथा आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया। बाद में बस को क्रेन की सहायता से वर्कशॉप जुलाना ले जाया गया है।

जींद जिले गांव बुराडेहर के निकट मंगलवार सुबह जींद-रोहतक मार्ग पर उस समय बडा हादसा टल गया जब स्टेयरिंग फेल होने के चलते बस अनियंत्रित हो गई और खेतों में घुस गई। गनीमत यह रही कि बस में सवार यात्रियों को ज्यादा चोटें नहीं आई। घटना की सूचना मिलने पर रोडवेज अधिकारी तथा आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया। बाद में बस को क्रेन की सहायता से वर्कशॉप जुलाना ले जाया गया है।

जींद डिपो की बस मंगलवार सुबह जुलाना से जींद के लिए रवाना हुई। जब वह गांव बूराडेहर के पास पहुंची तो बस का स्टेयरिंग फेल हो गया और बस अनियंत्रित हो गई। रोडवेज बस चालक बलजीत ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को खेतों में उतार दिया। जिससे बस में सवार यात्री बाल-बाल बच गए। बस में लगभग 45 यात्री सवार थे। बस के खेतों में उतरते ही यात्रियों में चीख पुकार भी मची लेकिन बस के थमते ही यात्रियों ने राहत की सांस ली। बाद में रोडवेज अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया।

बस चालक बलजीत ने बताया कि बस की स्पीड नोर्मल थी। गांव बूराडेहर के निकट बस का स्टेयरिंग फेल हो गया। काफी कोशिश के बाद भी बस को नहीं रोक पाया ओर बस को अन्य वाहनों से भिड़ंत से बचाने के लिए खेत में ले गया। जिससे में सवार यात्री बाल-बाल बच गए।

जींद डिपो के महाप्रबंधक अशोक कौशिक ने बताया कि जींद डिपो की बस का गांव बूराडेहर के निकट स्टेयरिंग फेल हो गया। बस चालक ने अपनी सूझबूझ दिखाई और बस को खेत में उतार दिया। इस हादसे में किसी भी यात्री को चोटें नहीं आई हैं। बस को जुलाना वर्कशॉप में भेज दिया गया है।

Tags

Next Story