Surya Grahan Mela : सूर्य ग्रहण मेले को लेकर पुलिस ने की यातायात एडवाइजरी जारी

कुरुक्षेत्र। 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण मेले को लेकर जिला पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इस अवसर पर देश-विदेश से करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की सम्भावना है जिसको मध्यनजर रखते हुए जिला पुलिस द्वारा आमजन व आने जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए कुरुक्षेत्र सूर्यग्रहण मेले में आने वाले ट्रैफिक के अतिरिक्त अन्य ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए ट्रैफिक डायवर्ट प्लान तैयार किया गया है।
यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने दी। उन्होंने बताया कि 25 अक्टूबर को ब्रह्मसरोवर पर लगने वाले सूर्यग्रहण मेले में आने वाले तथा कुरुक्षेत्र शहर से होकर गुजरने वाले वहां चालकों के लिए ट्रैफिक डायवर्ट प्लान तैयार किया गया है ताकि यातायात को सुचारू रूप से चलाया जा सके। उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र शहर में आने वाले सभी मार्गो पर नाके लगाए गए हैं जो यातायात वयवस्था को संभालेंगे।
ट्रैफिक डायवर्ट प्लान
- जिला कैथल, जिला पटियाला की तरफ से आने वाले ट्रैफिक जिन्होने सहारनपुर, हरिद्वार (उतरप्रदेश), हिमाचल प्रदेश, उतराखण्ड जिला यमुनानगर के क्षेत्र में जाना है पेहवा बाईपास एनएच 152 से होकर ईस्माईलाबाद बाईपास से होते हुए गांव ठोल, कुरडी, नलवी, शाहाबाद के रास्ते अपने गन्तव्य को जा सकते है।
- जिला कैथल की तरफ से आनी वाली ट्रैफिक जिन्होने सहारनपुर, हरिद्वार या इससे आगे यूपी , इन्द्री, लाडवा, जिला यमुनानगर के क्षेत्र में जाना है तो वह ट्रैफिक पेहवा से ढाण्ड, कैथल से ढाण्ड यानि जो भी ट्रैफिक ढाण्ड आएगी वह ट्रैफिक कुरूक्षेत्र न होकर गांव कोल के रास्ते से वाया निगदू निलोखेडी व इन्द्री के रास्ते से होते हुए अपने गन्तव्य को जाएगी।
- जिला पटियाला व पंजाब के एरिया से जो भी ट्रैफिक पेहवा आएगी और जिन्होने कुरुक्षेत्र से होकर करनाल, पानीपत, सोनीपत व इसके आगे यूपी और दिल्ली इत्यादि जाना है वह ट्रैफिक पेहवा से ढाण्ड और ढाण्ड से गांव कोल के रास्ते से अपने गन्तव्य को जाएगें।
- वह ट्रैफिक जो हिमाचल प्रदेश, उतराखण्ड, उतरप्रदेश से लाडवा के रास्ते आम तौर पर कुरूक्षेत्र से होकर पेहवा, कैथल, पंजाब के जिला संगरूर व पटियाला आदि को जाती है वह ट्रैफिक कुरुक्षेत्र से न जाकर वाया लाडवा, बाबैन, शाहाबाद, नलवी, ठोल, ईस्माईलाबाद,पेहवा से होकर अपने गन्तव्य को जाएगी।
- जो ट्रैफिक यमुनानगर की तरफ से लाडवा कुरुक्षेत्र के रास्ते पेहवा व पंजाब को जाती है वह ट्रैफिक वाया लाडवा, बाबैन, शाहाबाद, नलवी, ठोल व ईस्माईलाबाद से होते हुए जाएगी।
- जिला यमुनानगर की तरफ से लाडवा कुरुक्षेत्र होकर ढाण्ड, कैथल व उससे आगे जाएगी वह ट्रैफिक लाडवा से इन्द्री, भादसौ, नीलोखेडी के रास्ते से ढाण्ड-कैथल होते हुए अपने-अपने गन्तव्य को जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS