Surya Grahan Mela : सूर्य ग्रहण मेले पर श्रद्धालुओं के स्नान के लिए तैयारियां पूरी, 3500 पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई

कुरुक्षेत्र : उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि कुरुक्षेत्र सूर्य ग्रहण का स्पर्श सायं 4 बजकर 27 मिनट पर होगा और सायं 5 बजकर 39 मिनट सूर्यास्त पर मोक्ष का समय होगा। इस दौरान कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर, सन्निहित सरोवर, ज्योतिसर तीर्थ और पिहोवा तीर्थ सहित अन्य सरोवरों में लगभग 5 लाख श्रद्धालु आस्था की डूबकी लगाएंगे। इसके अलावा देश के कोने-कोने से महान साधु संत भी शाही स्नान करेंगे। इन संतों के लिए युधिष्ठिर घाट पर शाही स्नान की व्यवस्था की गई है। प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए हर प्रकार के पुख्ता इंतजाम किए गए है।
उपायुक्त शांतनु शर्मा रविवार को देर सायं ब्रह्मसरोवर पर सूर्य ग्रहण मेला को लेकर की जा रही तैयारियों का निरीक्षण करने के उपरांत बातचीत कर रहे थे। इससे पहले उपायुक्त शांतनु शर्मा, पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भौरिया, एएसपी कर्ण गोयल ने ब्रह्मसरोवर की जा रही अंतिम तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि ब्रह्मसरोवर के आस-पास की सुरक्षा व्यवस्था के लिए एचसीएस अधिकारी, 6 से ज्यादा आईपीएस अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए बिजली, पीने के पानी, शौचालयों की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ अन्य प्रकार के इंतजाम कर दिए गए है। सूर्य ग्रहण मेले में भीड़ पर नियंत्रण रखने और सुरक्षा मुहैया करवाने के साथ-साथ कानून व्यवस्था बनाए रखने पर पुलिस का फोकस रहेगा। इसलिए मेला क्षेत्र को 20 सेक्टरों में बांटा गया है। इसके अलावा पिहोवा, ज्योतिसर में भी पुलिस फोर्स की नियुक्ति की गई है। इस मेले में तकरीबन 3500 पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि सूर्य ग्रहण मेले में संयुक्त रुप से हेल्प डेस्क बनेंगे, विभिन्न जगहों पर रिसेप्शन सेंटर, केडीबी के सभागार में मीडिया सेंटर, हजारों लोगों के लिए मेला क्षेत्र में सोने की व्यवस्था, ब्रह्मसरोवर की सदरियों तथा धर्मशालाओं में लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। पीने के पानी के लिए पानी के टैंकर और कैम्परों की व्यवस्था की गई है, मोबाइल शौचालय, लाइटिंग, पार्किंग, बचाव टीमों, मेडिकल कैंप, फायर फाइटिंग और मेजर नाका प्वाइंट सहित तमाम प्रकार की व्यवस्थाएं की गई है। सूर्य ग्रहण मेले को लेकर छोटे से छोटे पहलू को जहन में रखकर तैयारी की गई है। इस मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेडिकल, पीने के पानी, शौचालयों, स्वागत कक्ष, बचाव टीमे, श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था, बीमा की व्यवस्था, महिलाओं के लिए ब्रह्मसरोवर पर चेंज करने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। सूर्य ग्रहण मेले में श्रद्धालुओं व साधुओं की गरिमा को ध्यान में रखते हुए स्नान की व्यवस्था की है। सन्निहित सरोवर पर भी हर प्रकार की व्यवस्था की जा रही है। इस मौके पर डीएसपी डा. शीतल सिंह, डीएसपी सुभाष चंद्र, जिला राजस्व अधिकारी राजबीर धीमान सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
सूर्य ग्रहण मेले को लेकर बनेंगे 25 पार्किंग स्थल
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि सूर्य ग्रहण मेले को लेकर शहर के चारों तरफ 25 पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे। जिसमें गीता ज्ञान संस्थानम के सामने बीआर अम्बेडकर चौंक के पास, सलारपुर रोड़ पर ज्ञान राईस मिल, सलारपुर रोड़ पर एमडी मार्डन राइस मिल, अमीन रोड़ पर ब्रहमानंद मंदिर के पास, सलारपुर रोड़ नई अनाज मंडी, गांव मिर्जापुर के पास अस्थाई बस स्टैंड पर, गांव दयालपुर के पास कृषि योग्य भूमि पर, पिहोवा रोड पर अस्थाई बस स्टैंड के पास, पिहोवा रोड़ पर राज पैलेस के पास, पिहोवा रोड़ पर राधा स्वामी सत्संग भवन के पास व सामने, झांसा रोड पर बहादुरपुरा चौंक गांव भिवानी खेड़ा के पास, झांसा रोड पर श्याम कालोनी के पास, पारस धर्मकांटा झांसा रोड पर अस्थाई बस स्टैंड के पास, झांसा रोड पर खादी ग्रामोद्योग केन्द्र के पास, पुलिस अधीक्षक निवास के सामने, सेक्टर 10 नए बस स्टैंड के पीछे, राधा मृदुल बिहारी मंदिर पिपली के सामने, हुडा कार्यालय सैक्टर 3 व 4 के डिवाइडर के पास, उमरी रोड़ पर सम्राट भवन के पास, सेक्टर 8 विज्डम प्राथमिक स्कूल के सामने, सेक्टर 8 विज्डम वल्र्ड स्कूल के पास अस्थाई बस स्टैंड में, महिला पुलिस स्टेशन के पास सर्किट हाउस के नजदीक, पिहोवा रोड केएस कान्वेंट स्कूल के पास तथा गांव मिर्जापुर में पिहोवा रोड की तरफ जाने वाली सड़क शामिल है।
मेला क्षेत्र में चलेंगी नि:शुल्क 260 ई-रिक्शा
मेला क्षेत्र में अस्थाई बस स्टैंड और पार्किंग स्थलों से 260 ई-रिक्शा को निशुल्क चलाया जाएगा। इसमें थर्ड गेट से वाल्मिकी चौक तक 50 ई-रिक्शा, देवी लाल चौंक से पुराने बस स्टैंड तक 50 ई-रिक्शा, रेलवे स्टेशन से छटी पातशाही गुरद्वारा तक 70 ई-रिक्शा, 100 फुटा रोड विज्डम वल्र्ड स्कूल सेक्टर-8 से बीआर चौक तक 20 ई-रिक्शा, ब्रहमा मंदिर चौक से बीआर चौक तक 40 ई-रिक्शा, मीडिया स्पेशल थीम पार्क से केडीबी कार्यालय तक 10 ई-रिक्शा, सर्किट हाउस से बीआर चौक तक 20 ई-रिक्शा निशुल्क चलाई जाएंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS