11 जनवरी से 12 फरवरी तक प्रदेशभर में चलेगा सूर्य नमस्कार अभियान, अंबाला से होगी शुरुआत और सोनीपत में समापन समारोह

सोनीपत। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में 11 जनवरी से 12 फरवरी तक सूर्य नमस्कार अभियान चलाया जाएगा, जिसके लिए 75 लाख सूर्य नमस्कार का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सूर्य नमस्कार अभियान का शुभारंभ अंबाला में प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज करेंगे, जबकि समापन भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन के साथ किया जाएगा, जिसमेंं मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल शामिल होंगे।
सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के सफल आयोजन के दृष्टिगत जिला आयुष विभाग एवं हरियाणा योग आयोग के संयुक्त तत्वावधान में दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल (डीसीआरयूएसटी) में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डा. जयदीप आर्य ने की। बैठक में योग के क्षेत्र में काम कर रही संस्थाओं के पदाधिकारियों तथा आयुष विभाग के अंतर्गत योग का प्रशिक्षण दे रहे योग सहायकों ने हिस्सा लिया। सूर्य नमस्कार कार्यक्रम की सफलता के लिए सहयोग की अपील करते हुए डा. आर्य ने कहा कि सूर्य नमस्कार की शुरूआत स्वामी विवेकानंद की जयंती के पूर्व दिवस पर किया जाएगा और समापन के लिए स्वामी दयानंद की जयंती को चुना गया है। योग को बढ़ावा देने में हरियाणा के योगदान की चर्चा करते हुए चेयरमैन डा. आर्य ने कहा कि योग की साहित्यिक पुस्तकों के रूप में वेद, उपनिषद व श्रीमदभागवतगीता विद्यमान है। इनका अध्ययन अवश्य करना चाहिए।
उन्होंने भविष्य की योजनाओं की चर्चा करते हुए संकेत दिया कि योग सहायकों का भविष्य उज्ज्वल है। इस दिशा में नीति-निर्माण की ओर कदम बढ़ाये जा रहे हैं। आज जमाना योग का है। दुनिया योग-ध्यान को मानने को तैयार है। वह समय दूर नहीं जब पूरी दुनिया गीता की खोज मेंं भारत का रूख करेगी। उन्होंने बताया कि कुरूक्षेत्र में 20 एकड़ भूमि पर अंतरराष्ट्रीय योग केंद्र की स्थापना की जाएगी, जिसमें एक साथ 2000 व्यक्तियों द्वारा योग साधना करने की व्यवस्था रहेगी। साथ ही 200 करोड़ रुपये की लागत से अंतरराष्ट्रीय ध्यान केंद्र की स्थापना भी की जाएगी। इसके अलावा डा. आर्य ने विस्तार से सूर्य नमस्कार कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को जन आंदोलन का रूप प्रदान करना है। इसके लिए हर व्यायामशाला और हर गांव में सूर्य नमस्कार का आयोजन करवाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संवर्द्घन समिति का गठन करके इस दिशा में तीव्रता से आगे बढ़ेंगे। इस मौके पर जिला आयुष अधिकारी डा. सतपाल ने भरोसा दिया कि सूर्य नमस्कार कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करवाया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS