हरियाणा के सोनीपत में मिला Monkey Pox का संदिग्ध मरीज, स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर

हरियाणा के सोनीपत में मिला Monkey Pox का संदिग्ध मरीज, स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर
X
सोनीपत पहुंचते ही तबीयत खराब होने के कारण नागरिक अस्पताल पहुंचा। उसमें मंकीपाक्स के लक्षण मिलने पर चिकित्सकों ने सैंपल जांच के लिए भेजा है। तीन से सात दिन में जांच रिपोर्ट मिलने की संभावना है।

सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत में मंकीपॉक्स का एक संदिग्ध मामला सामने आया है। ओपी जिंदल ग्लोबल विवि के प्रोफेसर के शरीर पर लाल चतके दिखे। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज मानकर नागरिक अस्पताल में भर्ती करा दिया। साथ ही अस्पताल प्रबंधन की ओर से संदिग्ध मरीज के चार सैंपल लेकर जांच के लिए दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भेजे है। एक दिन भर्ती करने के बाद चिकित्सकों ने उसे जिंदल ग्लोबल सिटी के फ्लैट में होम आईसोलेट कर दिया गया है।

उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गिन्नी लांबा ने बताया कि केरल का रहने वाला एक प्रोफेसर नरेला रोड स्थित ओपी जिंदल ग्लोबल विवि में पढ़ाता है। वह 16 जुलाई को तीन माह बाद हवाई यात्रा करके सोनीपत पहुंचा था। उन्होंने बताया कि विवि के प्रोफेसर को अपने शरीर पर लाल चतके दिखाई दिए। इसके बाद वह मंगलवार को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचा। इस दौरान उसने फिजिशियन डॉ. शैलेंद्र राणा के पास स्वास्थ्य की जांच कराई तो उन्होंने उसे मंकी पॉक्स का संदिग्ध मानकर अस्पताल में भर्ती कर लिया। इस दौरान डॉ. शैलेंद्र राणा ने सिविल सर्जन डॉ. जयकिशोर व उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गिन्नी लांबा को मामले की जानकारी दी।

सूचना मिलने के बाद सिविल सर्जन डॉ. जयकिशोर ने संदिग्ध मरीज के सैंपल लेने के निर्देश दिए। इसके बाद चिकित्सक ने संदिग्ध मरीज के खून के दो, पेशाब व लाल चकते का एक-एक सैंपल लिया। इन सैंपलों को जांच के लिए दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भेज दिए गए है। वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल संदिग्ध मरीज को अस्पताल में एक दिन भर्ती करने के बाद उसके जिंदल ग्लोबल सिटी के फ्लैट में होम आईसोलेट कर दिया।

Tags

Next Story