सस्पेंस खत्म : हरियाणा में कल होगा खट‍्टर सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार, 4 बजे शपथ लेंगे नए मंत्री

सस्पेंस खत्म : हरियाणा में कल होगा खट‍्टर सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार, 4 बजे शपथ लेंगे नए मंत्री
X
दो सदस्यों की मंत्री समूह में जगह भी खाली है, गठबंधन के साथी व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला इस बार इन सीटों को भर दिए जाने की उम्मीद जता चुके हैं। अब देखना यह है कि पुराने चेहरों में कोई फेरबदल होता है, या फिर नए दो शामिल करके ही काम को पूरा कर लिया जाता है।

हरियाणा में मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर कई दिन से चली आ रही सियासी अटकलों पर विराम लग गया है। हरियाणा में मंत्रिमंंडल का विस्तार मंगलवार 28 दिसंबर को शाम चार बजे हरियाणा राजभवन में होगा। कई महीनों से ज्यादा वक्त से सियासी गलियारों में नए मंत्रिमंंडल को लेकर बहस चल रही है।

दो सदस्यों की मंत्री समूह में जगह भी खाली है, गठबंधन के साथी व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला इस बार इन सीटों को भर दिए जाने की उम्मीद जता चुके हैं। अब देखना यह है कि पुराने चेहरों में कोई फेरबदल होता है, या फिर नए दो शामिल करके ही काम को पूरा कर लिया जाता है। कहा जा रहा है कि राज्य की मनोहरलाल सरकार अब 2024 में होने वाले चुनावों को मद्दे नजर रखकर कदम उठाएगी साथ ही अब किसान आंदोलन की समाप्ति के साथ ही गांवों और शहरों में कार्यक्रमों को लेकर विरोध भी समाप्त हो जाएगा। इस तरह से आने वाले समय में भाजपा के सियासी दिग्गज ज्यादा सक्रिय होकर काम करेंगे। बता दें कि अभी हाल ही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भी मुलाकात की थी। इसके बाद सीएम खट‍्टर पीएम मोदी के बनारस दौरे के दौरान भी वहां गए थे।


Tags

Next Story