नसीबपुर जेल में बंद युवक की हुई थी संदिग्ध मौत, अब हत्या का केस दर्ज

नसीबपुर जेल में बंद युवक की हुई थी संदिग्ध मौत, अब हत्या का केस दर्ज
X
मृतक के भाई ने इस मौत पर सवाल उठाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस ने मंगलवार रात इस शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।

हरिभूमि न्यूज : नारनौल

नसीबपुर जेल में चोरी के आरोप में बंद युवक की रोहतक पीजीआईएम में जुलाई-2019 में मौत हो गई थी। इस मामले में अब मृतक के भाई ने सिटी थाना में शिकायत दी है। इस मौत पर सवाल उठाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस ने मंगलवार रात इस शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।

इंद्रा कालोनी वासी राहुल ने सिटी थाना में शिकायत दी है। उसने बताया है कि हम तीन भाई थे। हम तीनों में से बड़ा भाई कमल जोकि मोटर मैकेनिक का काम करता था और अपने परिवार का गुजर बसर करता था। एक दिन भाई कमल ने अपने दोस्तों के साथ शराब पी ली और किन्नरों के घर चला गया। वहां उन्होंने चोरी का इल्जाम लगाकर भाई को पेड से बाधकर पीटा।

इस मामले में पुलिस ने उसके खिलाफ 23 जुलाई 2019 को एफआईआर दर्ज की और उसे गिरफ्तार किया। उसके बाद भाई कमल को अगले दिन 24 जुलाई को कोर्ट में पेश किया और नसीबपुर जेल में बंद करवा दिया। वहां भाई को चोटें लगी हुई थी। वहां भी उसके साथ मारपिटाई की गई। उसके बाद रोहतक पीजीआईएमएस लेकर गए। जिनकी हमें कोई खबर नहीं की गई। उसी रात को भाई कमल की मौत हो गई। अगले दिन 25 जुलाई को सुबह हम नारनौल से रोहतक पीजीआईएमएस गए तब हमें भाई कमल मृत अवस्था में मिला। इस दौरान उसके साथ क्या हुआ, उसकी जांच की जाए व सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

Tags

Next Story