Swachh Survekshan 2022 : इस बार 6 नहीं बल्कि साढ़े 7 हजार अंकों का होगा स्वच्छता सर्वेक्षण

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़
केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 को लेकर जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार इस बार सर्वे 6 हजार की बजाय 7500 अंक का होगा। विदित है कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2016 में स्वच्छता सर्वेक्षण कार्यक्रम शुरू किया था। हालांकि इस साल स्वच्छता सर्वेक्षण का परिणाम नहीं आया है।
बता दें कि नई गाइडलाइंस के अनुसार स्टार रेटिंग, ओडीएफ प्लस व वाटर प्लस समेत सिटीजन फीडबैक की विभिन्न इकाइयों के 2250 अंक निर्धारित किए गए हैं। सर्विस लेवल प्रोग्रेस के 3000 अंक निर्धारित किए गए हैं। इसमें सेग्रीगेशन के 900 अंक, सस्टेनेबल के 900 अंक व डिस्पोजल के 1200 अंक रहेंगे। सिटीजन फीडबैक के पहले 1800 अंक थे, जो अब 2250 कर दिए गए हैं। सर्वे में डिजिटल ट्रेकिंग व सफाई सुरक्षा मित्र को भी शामिल किया गया है। सफाई मित्र सुरक्षा के तहत कर्मियों के लिए सुरक्षा संसाधनों के इंतजाम, स्वास्थ्य जांच, बीमा आदि देखी जाएंगी। डिजिटल ट्रेकिंग के तहत फीडबैक, मॉनिटरिंग, पब्लिक-कम्युनिटी टायलेट और सालिड वेस्ट मैनेजमेंट की मॉनिटरिंग अब कंप्यूटर के जरिए होगी।
स्वच्छता एप, 1969, क्यूआर कोड, वोट फॉर यूअर सिटी व फेस टू फेस फीडबैक समेत छह विभिन्न चैनलों के माध्यम से प्राप्त फीडबैक के 600 अंक रहेंगे। जागरूकता अभियान के 160 अंक, बेस्ट प्रेक्टिस इनोवेशन के 150, स्वच्छता एप के 400 व सफाई सुरक्षा मित्र के 375 अंक निर्धारित किए गए हैं। सर्विस लेवल प्रोग्रेस के अंतर्गत अब सस्टेनेबल सैनिटेशन व सफाई सुरक्षा मित्र के 900, सेग्रीगेटिड कलेक्शन के 900 अंक और प्रोसेसिंग व डिस्पोजल के 1200 अंक निर्धारित किए गए हैं। इसका असेसमेंट तीन फेज में किया जाएगा। जुलाई-अगस्त में 400 अंक का पहला असेसमेंट, सितंबर-अक्तूबर में 600 अंक का दूसरा व नवंबर से जनवरी तक 2000 अंक का तीसरा असेसमेंट होगा। ये सभी रिपोर्ट आनलाइन भेजनी होंगी। सिटीजन फीडबैक के तहत अब 2250 अंक होंगे। सिटीजन फीडबैक 1 जनवरी 2022 से 28 फरवरी 2022 तक लिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS