स्वामित्व योजना : 300 से कम रजिस्ट्रियां करने पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी होंगे चार्जशीट

कैथल। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि स्वामित्व योजना महत्वपूर्ण योजना है, जिससे गांवों को लाल डोरा मुक्त करने का कार्य किया जा रहा है। राजस्व विभाग व पंचायत विभाग मिलकर कार्य कर रहे हैं, लेकिन योजना में अच्छी प्रगति अभी तक नहीं आई है। सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अगले सप्ताह तक स्वामित्व योजना के तहत 300 से ज्यादा रजिस्ट्रियां करवाना सुनिश्चित करें, यदि कम रही तो संबंधित अधिकारी व कर्मचारी चार्जशीट किए जाएंगे।
उपायुक्त प्रदीप दहिया लघु सचिवालय स्थित कांफ्रैंस हॉल में स्वामित्व योजना की समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। इससे पहले वित्तायुक्त संजीव कौशल वीडियो कांफ्रैंस के माध्यम से सभी उपायुक्तों की समीक्षा बैठक कर रहे थे। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि 114 गांवों में प्रोपर्टी कार्ड रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए 29 हजार 900 का टारगेट दिया गया है, जिसमें से अभी 11 हजार 823 किए गए हैं, बाकि 18 हजार 77 रजिस्ट्रेशन लंबित हैं। पिछले सप्ताह भी जिला में सिर्फ 1391 रजिस्ट्रेशन किए हैं, जोकि बहुत कम हैं। अगले सप्ताह तक हर खंड से 300 से ज्यादा रजिस्ट्रियां करवाएं, कम होगी तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पंचायत की जमीनों का रजिस्ट्रेशन भी 646 में से 595 हुआ है, जिसमें 51 लंबित हैं, संबंधित अधिकारी कार्य करके लंबित संख्या जीरो लेकर आए।
उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार की यह योजना काफी फायदेमंद है। गांव में रहने वाले लोगों को अपने मकान की रजिस्ट्र्री मिलेगी, जिससे आपसी झगड़े कम होंगे तथा जमीन रिकार्ड में आ जाएगी और राजस्व से संबंधित सभी समस्याएं खत्म हो जाएंगी। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द लाल डोरा मुक्त कार्य को पूरा करवाएं, यदि कोई बाधा आती है तो उच्च अधिकारी से बात करें तथा समाधान निकालें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS