स्वामित्व योजना : लाल डोरे के अंदर प्रॉपर्टी मालिकों को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से मिलेगा मालिकाना हक

स्वामित्व योजना : लाल डोरे के अंदर प्रॉपर्टी मालिकों को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से मिलेगा मालिकाना हक
X
सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा गांव के तैयार किए गए फाइनल ड्राफ्ट मेप, लैंड पार्सल मेप, एट्रीब्यूट टेबल की सॉफ्ट कॉपी कार्यालय में प्राप्त हुई है। जिनकी कॉपी को गांव के सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किया गया है।

हरिभूमि न्यूज : अंबाला

स्वामित्व योजना के तहत राज्य सरकार ने लाल डोरे के अंदर की प्रॉपर्टी मालिकों को अब इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से मालिकाना हक प्रमाण पत्र देने की घोषणा की है। इस खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सुमन कादियान ने बताया कि स्वामित्व स्कीम में चूना मार्किंग व एट्रीब्यूट डाटा भरकर सर्वे ऑफ इंडिया को भेजे गए थे। सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा गांव के तैयार किए गए फाइनल ड्राफ्ट मेप, लैंड पार्सल मेप, एट्रीब्यूट टेबल की सॉफ्ट कॉपी कार्यालय में प्राप्त हुई है। जिनकी कॉपी को गांव के सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किया गया है।

उन्होंने बताया कि गांव संभालखा व छन्नी के लाल डोरे के अंदर के ड्राफ्ट नक्शे, मालिकों के नाम सहित, सर्वे ऑफ इंडिया से खंड कार्यालय साहा को प्राप्त हो गए हैं जोकि ग्राम पंचायत के सार्वजनिक स्थान पर आमजन के अवलोकन हेतु उपलब्ध हैं। जिस पर ग्राम सचिव ग्राम स्तरीय कमेटी द्वारा निर्धारित सार्वजनिक स्थान में एक अक्तूबर 2021 से एक नवंबर 2021 तक प्रात 10 बजे से 4 बजे तक हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 26 के तहत ग्राम वासियों से गांव के लाल डोरे के अंदर की प्रोपर्टी से जुड़े दावे व आपत्तियां प्राप्त की जा रही हैं। तत्पश्चात इन दावे व आपत्तियों के निपटान हेतु ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा।

Tags

Next Story