स्वीटी बूरा और नीतू घनघस को ग्रुप बी की मिलेगी सरकारी नौकरी, सीएम मनोहर लाल ने 40 लाख रुपए देकर किया सम्मानित

स्वीटी बूरा और नीतू घनघस को ग्रुप बी की मिलेगी सरकारी नौकरी, सीएम मनोहर लाल ने 40 लाख रुपए देकर किया सम्मानित
X
सीएम मनोहर लाल ने कहा, यह गर्व का विषय है कि हमारी बेटियां खेल क्षेत्र में दुनिया भर में लगातार हरियाणा का नाम चमका रही हैं।

विश्व महिला मुक्केबाजी में स्वर्ण जीतने पर नीतू घनघस और स्वीटी बूरा को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सम्मानित कर हरियाणा उत्कृष्ट खिलाड़ी सेवा नियम के अंतर्गत ग्रुप- B की नौकरी का ऑफर लेटर और 40 लाख कैश रिवार्ड दिया। इस माैके पर हरियाणा बाक्सिंग संघ के अध्यक्ष मेजर सत्यपाल सिंधु भी मौजूद रहे।

इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने कहा, यह गर्व का विषय है कि हमारी बेटियां खेल क्षेत्र में दुनिया भर में लगातार हरियाणा का नाम चमका रही हैं। विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप विजेता स्वीटी बूरा तथा नीतू घनघस के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।

बता दें कि महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में नीतू घंघास ने 48 किग्रा में स्वर्ण पदक स्वीटी ने 81 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीत कर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। नीतू ने फाइनल में मंगोलिया की लुतसाईखान अल्तानसेतसेग को हराया तो स्वीटी ने 81 किग्रा कैटेगरी में चीन की बॉक्सर को हराकर गोल्ड मेडल जीता था।


मुख्यमंत्री मनोहर लाल चंडीगढ़ में आईबीए महिला विश्व बॉक्सिंग चौंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर नीतू घनघस को सम्मानित करते हुए।


Tags

Next Story