शॉट-सर्किट से जली स्विफ्ट डिजायर : गली में खड़ी गाड़ी में लगी आग, भाई दूज पर बहन के घर आया था मालिक

शॉट-सर्किट से जली स्विफ्ट डिजायर : गली में खड़ी गाड़ी में लगी आग, भाई दूज पर बहन के घर आया था मालिक
X
कुरुक्षेत्र के गांव रामसरन माजरा में अपनी बहन के पास भैया दूज का संधारा लेकर आए अनीष कुमार निवासी दिल्ली की स्विफ्ट डिजायर कार में अचानक कार की बैटरी के शार्ट सर्किट से आग लग गई।

हरिभूमि न्यूज : कुरुक्षेत्र

कुरुक्षेत्र के गांव रामसरन माजरा में अपनी बहन के पास भैया दूज का संधारा लेकर आए अनीष कुमार निवासी दिल्ली की स्विफ्ट डिजायर कार में अचानक कार की बैटरी के शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग के कारण के कारण स्विफ्ट डिजायर कार बुरी तरह जल गई।

सूचना मिलते ही बाबैन पुलिस भी मौके पर पहुंची और कार में आग लगने के कारणों की जांच की। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनीष कुमार अपनी बहन के पास भैया दूज का संधारा लेकर रामसरन माजरा निवासी दीपक के घर आए हुए थे। जब वे गली में कार खड़ी करके दीपक के धर चले गए तो पीछे से कार में बैटरी के पास धुआं निकलता दिखाई दिया। जब उन्होंने कार के पास आकर देखा तो आग लगने के कारण कार का काफी नुकसान हो चुका था।

Tags

Next Story