तैराकी प्रतियोगिता 15 अक्टूबर से, प्रदेश के 700 खिलाड़ी अंबाला में करेंगे तैराकी

तैराकी प्रतियोगिता 15 अक्टूबर से,  प्रदेश के 700 खिलाड़ी अंबाला में करेंगे तैराकी
X
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज और हरियाणा तैराकी संघ के अध्यक्ष सांसद धर्मबीर सिंह तैराकी प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र पर मौजूद रहेंगे। समापन पर खेल मंत्री संदीप सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

39वीं सब जूनियर और 49 वीं जूनियर और 57वीं सीनियर राज्य तैराकी प्रतियोगिता अंबाला में आयोजित की जा रही है। हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री ने बताया कि 15 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक अंबाला के वार हीरो मैमोरियल स्टेडियम के स्वीमिंग कॉम्पलेक्स के पूल पर तैराकी प्रतियोगिता करवाई जाएगी। प्रतियोगिता में प्रदेश भर से करीब 700 तैराक भाग ले रहे हैं।

सबजूनियर, जूनियर और सीनियर तैराकी के अलावा तीसरी हरियाणा राज्य वाटरपोलो प्रतियोगिता भी होगी। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज और हरियाणा तैराकी संघ के अध्यक्ष सांसद धर्मबीर सिंह तैराकी प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र पर मौजूद रहेंगे। समापन पर खेल मंत्री संदीप सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे।

वहीं मैन और वूमन्स राज्य वाटरपोलो चैम्पियनशिप की शुरुआत खेल निदेशक पंकज नैन करेंगे। अनिल खत्री के अनुसार प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा गुरूग्राम से 105 और झज्जर से 74 तैराक प्रतियोगिता में भाग लेंगे। अम्बाला से 59, हिसार से 57, फरीदाबाद से 54, डेरा से 49, पंचकुला से 44, सिरसा से 43, सोनीपत से 37, पलवल से 33, जींद से 30, करनाल से 26, पानीपत से 18, चरखी दादरी से 18, रोहतक से 8, रिवाड़ी से 12, महेन्द्रगढ़ से 8 और भिवानी से 14 तैराक प्रतियोगिता में भाग लेंगे। विजेता तैराकों का चयन नेशनल प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा।

Tags

Next Story