पक्षियों से हमदर्दी बनी दंपती की मुसीबत, जाना पड़ सकता है जेल, जानिए पूरा मामला

गुरुग्राम। मानवता की मिसाल बनने का प्रयास कर रहे एक दंपती को पक्षियों से हमदर्दी दिखाना इतना भारी पड़ गया कि अब उन्हें जेल जाना पड़ सकता है। दंपती को यह नहीं पता था कि यह हमदर्दी उनके जी का जंजाल बन जाएगा। पुलिस ने दंपत्ति पर ही केस दर्ज कर लिया है।
दरअसल, दंपती 18 सितंबर को सेक्टर-23 एरिया से जा रहे थे कि उन्हें एक घर से पक्षियों के कराहने की आवाज सुनाई दी। इस पर वह रुक गए और घर की घंटी बजाकर गेट खोलने के लिए कहा। जब घर का गेट खुला तो उन्होंने देखा कि घर के अंदर कई पिंजरे हैं जिनमें कई पक्षी हैं। इनमें कई विदेशी पक्षी ऐसे हैं जिन्हें अपने पास रखने की सूचना भी वाइल्ड लाइफ को देनी होती है। जब उन्होंने घर पर मौजूद व्यक्ति से पूछताछ की तो वह कोई न कोई बहाना बनाने लगा और धक्के मारकर बाहर निकाल दिया। इस पर उन्होंने पालम विहार थाना पुलिस को शिकायत दी और शक जताया था कि यहां से कई पक्षियों की तस्करी की जा रही है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर उन्होंने पुलिस कमिश्रर को ईमेल के जरिए शिकायत दी, लेकिन पालम विहार थाना पुलिस ने उनकी शिकायत पर कार्रवाई के नाम पर उल्टा दंपती के खिलाफ ही केस दर्ज कर दिया।
मामले में पालम विहार थाना पुलिस ने घर के मालिक अभीक मजूमदार की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। अभीक ने पुलिस को बताया कि एक महिला व एक पुरुष उसके घर का गेट खोलकर जबरन प्रवेश कर गए थे और उनके स्टाफ से अभद्रता की। उनकी रेपुटेशन को खराब करने का भी उन्होंने आरोप लगाया। जिस पर पालम विहार थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। वहीं, जब अभीक मजूमदार से संपर्क किया गया तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS