Syndicate Bank की इमारत हुई सील, ग्राहक हो रहे परेशान, जानें क्यों

फरीदाबाद : नगर निगम मुख्यालय में चल रही सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank) की इमारत को सील किए जाने से शुक्रवार ग्राहक परेशान रहे। बैंक ने नगर निगम को वर्षों से न तो कोई किराया दिया है और ही प्रापर्टी टैक्स(Property tax) जमा कराया है। नगर निगम की जमीन पर चल रहे इस बैंक को कई बार नोटिस भी दिए गए थे। बैंक प्रबंधन (Bank management) ने कभी ध्यान नहीं दिया। किराया जमा न कराए जाने पर बैंक सील करने की कार्रवाई संयुक्त आयुक्त प्रशांत अटकान की मौजूदगी में की गई।
प्रशांत अटकान के अनुसार बैंक को कई बार नोटिस दिए गए थे। बैंक पर करीब एक करोड़ बकाया राशि चल रही है। शुक्रवार को बहुत से ग्राहक बैंक आए थे, मगर उन्हें निराश ही लौटना पड़ा। निगम कर्मचारी बलूर ने बताया कि वह बैंक में पैसे लेने आया था।मगर बैंक पर ताला लगा था। ऐसे ही एनआइटी दो नंबर सी ब्लाक निवासी सुनील चण्डि़ालिया, श्रीनंद ढकोकिया, राकेश चण्डि़ालिया, दिनेश सोया ने बताया कि नगर निगम में इस बैंक के बंद होने से उन्हें परेशानी हुई। बाद में उन्हें बैंक की दूसरी शाखा में जाना पड़ा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS