फर्जी कागजातों का सहारा ले बैंक से लिया दस लाख का ऋण, बैंक मैनेजर की शिकायत पर बाप-बेटे पर धोखाधडी का मामला दर्ज

फर्जी कागजातों का सहारा ले बैंक से लिया दस लाख का ऋण, बैंक मैनेजर की शिकायत पर बाप-बेटे पर धोखाधडी का मामला दर्ज
X
यूनियन बैंक आफ इंडिया के मैनेजर दीनदयाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव मुआना निवासी कर्णसिंह तथा उसके बेटे सुरेंद्र सिंह ने बैंक से दस लाख हजार रुपये का कृषि योग्य जमीन पर ऋण लिया था।

हरिभूमि न्यूज. जींद

फर्जी कागजातों का सहारा ले बैंक से दस लाख रुपये का ऋण ले उसे हडपने पर शहर थाना सफीदों पुलिस ने बैंक मैनेजर की शिकायत पर बाप-बेटे के खिलाफ धोखाधडी, फर्जी कागजातों का सहारा लेने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यूनियन बैंक आफ इंडिया के मैनेजर दीनदयाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव मुआना निवासी कर्णसिंह तथा उसके बेटे सुरेंद्र सिंह ने बैंक से दस लाख हजार रुपये का कृषि योग्य जमीन पर ऋण लिया था। ऋण लेने के लिए दोनों ने गांव मुआना में खुद के नाम कृषि योग्य जमीन दिखाई थी। जिस पर जमाबंदी वर्ष 2015-16 के अनुसार मालकीयत दिखाई गई थी। आरोपितों ने वर्ष 2005 से लेकर 2016 तक जमाबंदी व गिरदावरी की स्थापित कॉपियां पेश की थी।

आरोपितों ने जमीन से संबंधित सर्च रिपोर्ट व एनओसी वर्ष 2016 की पेश की थी। जो वकील द्वारा तैयार की गई थी। लिए गए ऋण की जब किश्त जमा नहीं हुई तो बैंक ने एनपीए कर दिया। जांच पडताल के दौरान सामने आया कि आरोपितों द्वारा मुटेशन लैटर पर फर्जी लिखित की गई व पटवारी के फर्जी हस्ताक्षर किए गए तथा बैंक से कृषि लोन के लिए बैंक के साथ धोखाधडी की गई है। आरोपितों द्वारा फर्जी जमाबंदियां तैयार की गई और फर्जी दस्तावेजाें के आधार पर साजिश के तहत धोखाधडी को अंजाम दिया गया। दीनदयाल ने आरोप लगाया कि इस फर्जीवाडे में कई अन्य लोग भी शामिल है। शहर थाना सफीदों पुलिस ने बैंक मैनेजर दीनदयाल की शिकायत पर कर्ण सिंह तथा सुरेंद्र के खिलाफ धोखाधडी, फर्जी कागजातों का सहारा लेने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

शहर थाना सफीदों के जांच अधिकारी अमृतलाल ने बताया कि बैंक मैनेजर ने दोनों पर फर्जी दस्तावेजों के सहारे ऋण लेकर राशि हडपने के आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Tags

Next Story