आत्माओं का डर दिखा सोना और तीन लाख रुपये लेकर तांत्रिक फरार

आत्माओं का डर दिखा सोना और तीन लाख रुपये लेकर तांत्रिक फरार
X
डिम्पी गर्ग ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 12 दिसंबर 2020 को उसके घर पर तांत्रिक मयुद्दीन व आजाद एक सांप लेकर आए। उसको कहा कि आपको बुरी आत्माओं ने घेरा हुआ है, उनसे छुटकारा दिलवा देंगे।

फरीदाबाद। थाना एसजीएम नगर इलाके में दो तांत्रिक एक महिला को बुरी आत्माओं के साए से छुटकारा दिलाने के नाम पर उससे तीन लाख रुपये नकद व साढ़े तीन तोले सोना लेकर फरार हो गए। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की। तीन महीनों के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो महिला ने पुलिस आयुक्त से मदद की गुहार लगाई। आयुक्त के निर्देश पर पुलिस मामला दर्ज कर अब जांच में जुटी है।

एसजीएम नगर की राहुल कॉलोनी निवासी डिम्पी गर्ग ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 12 दिसंबर 2020 को उसके घर पर तांत्रिक मयुद्दीन व आजाद एक सांप लेकर आए। वह सांप दिखाकर कहने लगे कि माता जी आप कुछ दान कर दो। आप बहुत धनवान की बेटी हो और मुझे आपके भाग्य के बारे में मालूम है। आपके पास पुत्र नहीं है। आप इस बात को लेकर जिंदगी भर दुखी रहोगी। महिला ने पूछा कि इसका कोई समाधान है। तांत्रिक ने कहा कि वह इसका इलाज कर देगा।

उसने कहा कि आपको बुरी आत्माओं ने घेरा हुआ है, उनसे आपको छुटकारा दिलवा दूंगा। इसके लिए आपके घर में पूजा करनी होगी। पूजा के लिए 25 हजार रुपये पहले देने होंगे। महिला उसकी बातों में आ गई। उसने अपने पति से तांत्रिक के फोन पर 25 हजार रुपये पेटीएम करवा दिए। तांत्रिक थोड़ी देर में कुछ सामान लेकर वापिस आ गया। महिला तांत्रिकों के लिए चाय लेकर आ गई। तांत्रिक ने महिला से कहा कि आपके पास जो सोने के गहने हैं उनको लेकर आ जाओ, पूजा अभी शुरू कर देता हूं। महिला अपने घर में रखे तीन लाख नकद और करीब साढे तीन तोले जेवरात लेकर आई। तांत्रिक ने कहा माता जी आप भी अपनी चाय पी लो। चाय पीने के बाद महिला बेहोश हो गई। जब उसे होश आया तो तांत्रिक उसके घर में रखे पैसे व गहने को लेकर जा चुके थे।

Tags

Next Story