KMP के साथ करीब 130 किलोमीटर लंबे नेटवर्क पर वर्ष 2023-24 तक रेल चलाने का लक्ष्य निर्धारित

KMP के साथ करीब 130 किलोमीटर लंबे नेटवर्क पर वर्ष 2023-24 तक रेल चलाने का लक्ष्य निर्धारित
X
रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट के लिए भूमि रिकॉर्ड अधिकारी जुटाने लगे हैं। 19 गांवों से इस प्रोजेक्ट के लिएजमीन ली जाएगी।

हरिभूमि न्यूज : बहादुरगढ़

कुंडली से लेकर पलवल तक एक्सप्रेस-वे (Expressway) के साथ करीब साढ़े पांच हजार करोड़ रुपए की हरियाणा ओर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना के लिए रिटायर्ड नायब तहसीलदार के नेतृत्व में एक टीम भूमि अधिग्रहण(land acquisition) के लिए भूमि का रिकॉर्ड तैयार करने में जुट गई है। विदित है कि बादली-बहादुरगढ़ के 19 गांवों की जमीन इस प्रोजेक्ट के लिए अधिग्रहित की जाएगी। तकरीबन 130 किलोमीटर लंबी इस परियोजना की लागत पांच हजार 566 करोड़ रुपये है।

बता दें कि हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा केएमपी के साथ-साथ यह रेल कॉरिडोर विकसित किया जाएगा। भारत सरकार द्वारा 12 मार्च 2020 को जारी अधिसूचना के तहत न्यू ब्रॉड गेज डबल रेल लाइन के लिए बादली उपमंडल के गांव बाढ़सा, मुंडाखेड़ा, इस्माइलपुर, देवरखाना, लगरपुर, दरियापुर, बादली, माजरी, गुभाना व बुपनिया के अलावा बहादुरगढ़ उपमंडल के गांव डाबोदा खुर्द, मेहंदीपुर, मांडोठी, जाखौदा, सैदपुर, आसौदा टोडरान, जसौर खेड़ी, खेड़ी जसौर व निलोठी समेत 19 गांवों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी। इसके लिए एसडीएम को अधिकृत किया गया है। नायब तहसीलदार किताब सिंह और उनकी टीम इसके लिए रिकॉर्ड खंगालने में जुट गई है। पूरी तरह बिजली पर आधारित इस परियोजना में 14 नए स्टेशन और तीन मौजूदा स्टेशन निर्धारित किए गए हैं।

ऐसे होगा धन का जुगाड़

मंत्रिमंडल ने एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट बैंक से ईएपी ऋण के रूप में 2,800 करोड़ रुपये सहित 3,340 करोड़ रुपये के ऋण हिस्से को मंजूरी दी थी। निर्माण के दौरान ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट से 795 करोड़ रुपये के अग्रिम राजस्व को देखते हुए शुद्ध लागत 4,771 करोड़ रुपये अनुमानित है। इसमें से 70 फीसदी कर्ज 3,340 करोड़ और 30 फीसदी इक्विटी का है। इस कुल इक्विटी में एचआरआईडीसी की हिस्सेदारी 644 करोड़ (315.56 करोड़ भारतीय रेलवे व 328.44 करोड़ प्रदेश सरकार), एचएसआईआईडीसी की 215 करोड़, जीएमडीए की 71.5 करोड़ और मारुति, ऑल कार्गो और जैक्स बैक्सी ग्रुप सहित निजी क्षेत्रों की 500.5 करोड़ रुपये होगी।

क्षेत्र में विकास को रफ्तार मिलेगी

भारत सरकार की अधिसूचना के अनुसार भूमि का चयन करने और रिकॉर्ड जुटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। केएमपी एक्सप्रेस-वे के साथ पलवल, नूंह, गुरुग्राम, झज्जर व सोनीपत जिले से गुजरने वाली हरियाणा ओर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना से समूचे एनसीआर क्षेत्र में विकास को रफ्तार मिलेगी।

- तरुण कुमार पावरिया, एसडीएम बहादुरगढ़

Tags

Next Story