कोविड के डेटाबेस एकत्रित करने के लिए टास्क फोर्स गठित

रोहतक : जिलाधीश-कम-जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष कैप्टन मनोज कुमार ने जिला में कोविड-19 का डेटाबेस एकत्रित करने के लिए जिला स्तर/उपमंडल स्तर एवं खंड स्तर पर टास्क फोर्स गठित करने के आदेश जारी किये है। यह सभी टास्क फोर्स कोविड रोधी टीकाकरण की तैयारियों की योजना को क्रियान्वित करवायेगी।
जिलाधीश द्वारा जारी आदेश के तहत जिला स्तर पर अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में टास्क फोर्स गठित की गई है, जिसमें रोहतक, महम व सांपला के उपमंडलाधीश, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी सदस्य होंगे तथा सिविल सर्जन समन्वयक होंगे। इसी तरह उपमंडल स्तर पर संबंधित उपमंडलाधीश की अध्यक्षता में टास्क फोर्स गठित की गई है। इस टास्क फोर्स में संबंधित तहसीलदार, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, एनसीसी/एनएसएस/एनवाईके/पीडब्ल्यूडी/पशुपालन/गैर सरकारी संगठन, स्वास्थ्य क्षेत्र के प्रतिनिधि सदस्य होंगे, जबकि रोहतक, महम, सांपला व कलानौर के एसएमओ इस टास्क फोर्स के समन्वयक होंगे। इसी तरह खंड स्तर पर टास्क फोर्स गठित की गई हैं। रोहतक, महम, सांपला, कलानौर के तहसीलदार इन टास्क फोर्सों के अध्यक्ष होंगे। संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी, संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी, एनसीसी/एनएसएस/एनवाईके/पीडब्ल्यूडी/पशुपालन/गैर सरकारी संगठन, स्वास्थ्य क्षेत्र के प्रतिनिधि सदस्य होंगे, जबकि संबंधित चिकित्सा अधिकारी समन्वयक होंगे।
जिलाधीश कैप्टन मनोज कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह टास्क फोर्स मोबाइल फोन में ई-संजीवनी को बढ़ावा देगी तथा मोबाइल फोन में आरोग्य सेतू ऐप डाउनलोड कर इसका उपयोग सुनिश्चित करेंगी। टास्क फोर्स 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति को कोविड रोधी टीका की दोनों डोज तथा 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों को कोविड रोधी टीका की पहली डोज लगवायेगी। समय-समय पर सरकार द्वारा जारी कोविड मानक संचालन प्रक्रियाओं की हिदायतों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगी। सरकार के मापदंडों अनुसार नए माइक्रो व मैक्रो कंटेंमेंट जोन गठित करेंगी तथा इनकी नियमित निगरानी करेगी। किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सरकार व निजी अस्पतालों की तैयारियां सुनिश्चित करेंगी। माइक्रो प्लांनिंग, संचार योजना, टीकाकरण योजना आदि गतिविधियों की प्रगति की निगरानी करेंगी। सभी गतिविधियों के लिए जिम्मेवारी तय की जायेगी।
जारी आदेश के तहत सभी संबंधित विभागों तथा टीकाकरण सहभागियों की भागीदारीता की जायेगी। इसमें महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायतीराज संस्थाएं, यूनिसेफ, विश्व स्वास्थ्य संगठन, रोटरी इंटरनेशनल, सिविल सोसायटी संगठन एवं गैर सरकारी संगठन शमिल है। टीकाकरण स्तरों की जांच के दौरान, भीड़ प्रबंधन के लिए विभागों में मानव संसाधनों की मैपिंग करेंगी। कोविड रोधी टीकाकरण की निगरानी करेंगी। संचार योजना का क्रियान्वयन करेंगी तथा कोविड रोधी टीका के बारे में किसी प्रकार की अफवाहों को दूर करेंगी तथा स्थानीय स्तर पर प्रभावी धार्मिक नेताओं के माध्यम से टीकाकरण के बारे में गलत सूचनाओं का खंडन करेंगी। कोविड-19 के नियंत्रण के लिए प्रचार सामग्री का प्रबंध करेंगी। कोविड-19 के नए वैरिएंट ऑमिक्रॉन व डेल्टा के बारे में पूर्ण जानकारी देंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS