टाटा नमक और हार्पिक की पैकिंग में नकली सामान बेचने का भंडाफोड़, 1500 पैकेट बरामद, कई राज्यों में थी सप्लाई

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत
सेक्टर-27 शहर थाना क्षेत्र के मेंं टाटा नमक और हार्पिक की नकली पैकिंग में सामान बेचने का भंडाफोड़ मुख्यमंत्री के उड़न दस्ते ने किया है। आरोपित सेक्टर-सात में एक मकान में सस्ते उत्पाद इन ब्रांडेड पैकिंग में भरकर सप्लाई करता था। वह हरियाणा के साथ ही अन्य राज्यों में भी नकली पैकिंग वाले सामान की बिक्री करता था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
मुख्यमंत्री उड़नदस्ता के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि शहर में ब्रांडेड कंपनियों के पैकिंग में सस्ते उत्पाद भरकर बेचे जा रहे हैं। ब्रांडेड कंपियों के नकली पैकिंग तैयार करवा लिए गए हैं। इन पैकिंग को देखकर ग्राहकों को असली-नकली का आसानी से पता नहीं लगता है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि टाटा नमक और हार्पिक क्लीनर की नकली पैकिंग में उत्पाद भरकर सप्लाई किए जा रहे हैं। सीएम फ्लाइंग को यह सूचना मुंबई की इनवेस्टीगेशन एंड डिटेक्टिव सर्विक के इनवेस्टीगेशन अफसर पवन कुमार ने दी थी। जांच में सामने आया कि जीवन नगर का रहने वाला शिव बब्बर यह फर्जी ब्रांड तैयार करके बिक्री कर रहा है।
इस पर पवन कुमार के साथ सीएम फ्लाइंग की फरीदाबाद टीम के एसआइ सुनील कुमार और हेड कांस्टेबल राजेश को इस अभियान पर लगाया गया। टीम ने बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे घेराबंदी कर शिव बब्बर को पकड़ लिया। वह सेक्टर-सात में एक मकान पर गाड़ी लेकर पहुंचा। उस गाड़ी से 30 बोरा नमक बरामद किया गया। यह भी टाटा नमक की थैलियों में पैक था और सभी थैलियां नकली थी। आरोपित शिव बब्बर ने पुलिस को बताया कि वह हार्पिक की नकली पैकिंग में केमिकल भरकर भी बेचता है। इस तरह नकली पैकिंग में अधोमानक व सस्ता सामान बेचने से उसको अच्छा मुनाफा होता है। वह लंबे समय से इस धंधे में लगा है। वह हरियाणा के साथ ही राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब तक ऐसे सामान की सप्लाई करता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS