बिना ड्रेस स्कूल आए बच्चे को शिक्षिका ने पीटा, शिकायत करने आए परिजनों को प्रिसिंपल ने निकाला बाहर

बिना ड्रेस स्कूल आए बच्चे को शिक्षिका ने पीटा, शिकायत करने आए परिजनों को प्रिसिंपल ने निकाला बाहर
X
परिजनों ने ट्रॉमा सेंटर में बच्चे का मेडिकल करवाकर मामले की शिकायत बाल कल्याण विभाग को दी है।

रेवाड़ी। शहर के एक निजी स्कूल में बिना ड्रेस के स्कूल आए छटी कक्षा के बच्चे की स्कूल शिक्षिका ने पिटाई कर दी। शिक्षिका की शिकायत करने आए परिजनों के साथ स्कूल प्राचार्य ने दुर्व्यवहार करते हुए स्कूल से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद परिजनों ने ट्रॉमा सेंटर में बच्चे का मेडिकल करवाकर मामले की शिकायत बाल कल्याण विभाग को दी है।

जानकारी के अनुसार संघी का बास निवासी रमन अग्रसेन स्कूल की छटी कक्षा में पढ़ता है। सोमवार को बिना ड्रेस स्कूल पहुंचने पर शिक्षिका ने पंकज की पिटाई कर दी। छुट्टी के बाद घर जाने के बाद रमन ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। सुबह रमन के साथ उसके परिजन स्कूल पहुंचे तथा प्राचार्य से शिक्षिका की शिकायत की। प्राचार्य ने शिक्षिका का पक्ष लेते हुए परिजनों के साथ दुर्व्यवहार किया तथा उन्हें स्कूल से निकाल दिया। जिसके बाद ट्रॉमा सेंटर में बच्चे का मेडिकल करवाया गया। शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंची बाल संरक्षण अधिकारी कुसुमलता ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

Tags

Next Story