टीचर की क्रूरता : टेस्ट अच्छा न देने पर मासूम छात्र को बेरहमी से पीटा, शरीर पर डंडों के निशान

हरिभूमि न्यूज : बहादुरगढ़
बहादुरगढ़ में लाइनपार में स्थित एक निजी स्कूल में तीसरी कक्षा के छात्र के साथ टीचर द्वारा बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। बच्चे को काफी चोट आई है। अब तक शरीर पर डंडों के निशान हैं। पीड़ित बच्चे के परिजनों ने पुलिस प्रशासन से मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग उठाई है।
दरअसल, नेताजी नगर ( लाइनपार ) निवासी विनोद पठान का आठ वर्षीय बेटा अयान नरसिंह नगर में स्थित एक निजी स्कूल में तीसरी कक्षा का छात्र है। बुधवार को कंप्यूटर टेस्ट था। यह टेस्ट अयान ने भी दिया लेकिन अध्यापक की उम्मीदों अनुसार वह परिणाम नहीं ला सका। इस बात से नाराज अध्यापक ने टेस्ट सही न देने वाले अयान सहित अन्य छात्रों को सजा दी। इस सजा के कारण अयान की हालत खराब हो गई। रातभर वह सो नहीं पाया। आराम नहीं हुआ तो परिजन वीरवार को उसे नागरिक अस्पताल में लेकर आए। अस्पताल में मौजूद अयान के परिजनों ने कहा कि अगर बच्चे ने टेस्ट सही नहीं दिया तो हल्की डांट-फटकार लगा लेते।
इतनी बेरहमी से पीटने की क्या जरूरत थी। बेटे के कमर से निचले हिस्से पर डंडे मारे गए। घटना के 24 घंटे बाद भी शरीर पर डंडे के निशान हैं। रात भर सोया नहीं, रोता रहा। हालांकि हम शाम को स्कूल में गए तो प्रमुखों ने कहा कि सुबह आना। वीरवार की सुबह गए तो प्रमुख अध्यापक का बचाव करते हुए हम पर ही बिफर पड़े। एक तो हमारे बच्चे को बेरहमी से पीटा, ऊपर से हम पर ही जोर दिखा रहे हैं। मेडिकल कराने के बाद पुलिस को शिकायत दे दी है। उधर, लाइनपार थाना प्रभारी रामकरण सिंह ने कहा कि ऐसा कोई मामला अभी उनके संज्ञान में नहीं आया है। शिकायत मिलती है तो जांच करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS