राष्ट्रपति से अवार्ड लेगी शिक्षक की बेटी : NSS के तहत बेहतरीन कार्य करने पर काजल कौशिक को मिलेगा पुरस्कार

राष्ट्रपति से अवार्ड लेगी शिक्षक की बेटी :  NSS के तहत बेहतरीन कार्य करने पर काजल कौशिक को मिलेगा पुरस्कार
X
काजल को 29 सितंबर को को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रीय एनएसएस अवॉर्ड से सम्मानित करेंगी। लाडली की इस उपलब्धि से परिजन बेहद खुश हैं। वहीं काजल भी बताती है निस्वार्थ सेवा कभी व्यथ नहीं जाती।

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत। वार्ड-20 गढ़ी घसीटा निवासी एवं हिंदू कन्या महाविद्यालय में छात्रा काजल कौशिक राष्ट्रीय स्वयं सेवा योजना (एनएसएस) के अंतर्गत बेहतरीन कार्यों के चलते राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होंगी। अध्यापक पिता और ब्यूटीशियन माता की लाडली काजल को 29 सितंबर को को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रीय एनएसएस अवॉर्ड से सम्मानित करेंगी। लाडली की इस उपलब्धि से परिजन बेहद खुश हैं। वहीं काजल भी बताती है निस्वार्थ सेवा कभी व्यथ नहीं जाती।

काजल ने बताया कि उनके पिता दीपालपुर में अध्यापक हैं और मम्मी ओमवति ब्यूटिशियन हैं। दूसरों की सेवाभाव के गुण मम्मी-पापा से ही मिले हैं। हालांकि मम्मी-पापा भी कई बार टोक देते थे, लेकिन मेरी जिद के आगे शांत हो जाते थे। उन्हें मुझ पर पूरा विश्ववास जताया और मैंने खुद को साबित करके दिखाया। मम्मी-पापा की स्पोर्ट के कारण ही मैं यह उपलब्धि हासिल कर पाई हैं। काजल ने बताया कि उनका सपना प्रोफेसर बनना है और वह अपने सपने को साकार करने के लिए टीकाराम कॉलेज आॅफ एजुकेशन से बीएड कर रही हैं। उन्होंने बताया कि 12वीं के बाद हिंदू कन्या महाविद्यालय में दाखिला लिया और एनएसएस ज्वाइन की। जिसने मेरी सेवा भावना को एक मंच प्रदान किया। यहां हमारी समन्वयक माया मैम की लीडरशिप को देखकर हमेशा उन जैसा बनने की प्रेरणा मिलती थी। कॉलेज में प्राचार्य, माया मैन व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नीलम देशवाल सहित अन्य ने बहुत कुछ सीखने का मौका मिला।

राज्य पुरस्कार से हो चुकी हैं सम्मानित

कॉलेज की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नीलम देशवाल ने बताया कि काजल बेहद होनहार छात्रा रही है। कॉलेज की सभी गतिविधियों में वह बढ़ चढ़कर भाग लेती थी और अपना सर्वश्रेष्ठ देती थी। उन्होंने नेशनल इंटिग्रेशन कैंप व राष्ट्रीय सेवा योजना के फिल्ड टूर में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समाज के साथ जुड़कर जागरूकता फैलाई। यूनिवर्सिटी स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में भी हमेशा भागीदारी की। यही कारण रहा कि वह यूनिवर्सिटी लेवल पर सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेविका रही। उन्होंने वाटर कंजर्वेशन, डिजिटल इंडिया, रोड सेफ्टी, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, हेल्थ एंड हाइजिन, रक्तदान शिविर में बेहतर कार्य किए। जिसके फलस्वरूप 24 सितंबर को हिसार में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें- Sonipat : 7 करोड़ 52 लाख रुपये से होंगे विकास कार्य, आयुक्त ने कार्यकारी अभियंता को लगाई फटकार

Tags

Next Story