बाढड़ा में प्राइवेट स्कूल के अध्यापक ने School में जहर खाकर दी जान, सुसाइड नोट भी छोड़ा

बाढड़ा में प्राइवेट स्कूल के अध्यापक ने School में जहर खाकर दी जान, सुसाइड नोट भी छोड़ा
X
मृतक के बेटे की शिकायत के आधार पर पुलिस ने स्कूल मालिक सहित छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

बाढ़ड़ा के प्राइवेट स्कूल (Private School) के अध्यापक द्वारा उसके रुपये नहीं देने और उसे परेशान करने पर स्कूल में ही जहरीला पदार्थ खा लिया गया। बाद में उसे बाढड़ा के एक निजी अस्पताल व उसके बाद भिवानी लेकर गए जहां उपचार के दौरान उसकी मौत (Death) हो गई। मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट (Suicide note) भी मिला है। मृतक के बेटे की शिकायत के आधार पर पुलिस ने स्कूल मालिक सहित छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में गांव निमड़ बडेसरा निवासी निखिल ने बताया कि उसका 54 वर्षीय पिता बीते करीब 27 सालों से स्कूल में अध्यापक के तौर पर कार्य करता था। उसके पिता ने बताया कि स्कूल मालिक ने करीब डेढ लाख रुपये उसकी सैलरी के नहीं दिए हैं इसके अलावा 15 लाख रुपये भी स्कूल मालिक ने उससे उधार ले रखे हैं। जब रुपये मांगता है तो वह उसे धमकी देता है और उसे परेशान करता है।

निखिल ने बताया कि भिवानी जिले के गांव निवासी उसकी बुआ के लड़के ने भी 20 लाख रुपये लिए थे जो वापस नहीं दिए और परेशान किया गया। इसके अलावा निखिलि ने अपने ताऊ, ताई, उसके बेटे और पुत्रवधु पर भी जमीन के लिए उसके पिता से झगड़ा कर परेशान करने के आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है। उसने बताया कि उसके पिता की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उक्त सभी लोगों द्वारा परेशान किए जाने की बात लिखी है। पुलिस ने उसकी शिकायत के आधार पर स्कूल मालिक सहित छह लोगों पर संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं शव का पोस्टमार्टम भिवानी के सिविल अस्पताल में करवाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- भिवानी स्टैंड पर फ्लाईओवर आया आड़े, अब गोहाना अड्डे पर लगेगा स्मॉग टॉवर

Tags

Next Story