Haryana : मॉडल संस्कृति स्कूलों में Teacher की नियुक्ति शुरू, पहले चरण में 441 की ज्वाइनिंग

चंडीगढ़। शिक्षकों के ऑनलाइन तबादलों की प्रक्रिया के दौरान मॉडल संस्कृति स्कूलों में रिक्त हुए पदों पर विभाग की ओर से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। निदेशक सेकेंडरी शिक्षा विभाग डॉ अंशज ने बताया कि विभाग की ओर से रिकॉर्ड समय मे इन स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है, ताकि छात्रों की पढ़ाई प्रभावित ना हो। डॉ अंशज सिंह ने बताया कि मॉडल स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति का ये पहला चरण है जिसमें अलग-अलग विषयों के 441 अध्यापकों को नियुक्ति दी गई है, जबकि दूसरा चरण भी अगले सप्ताह ही पूरा कर लिया जाएगा और तीसरे चरण में मॉडल संस्कृति स्कूलों में सभी विषयों के रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति कर दी जाएगी।
गौरतलब है की शिक्षकों के ऑनलाइन तबादलों के बाद लगभग सभी मॉडल स्कूलों में अध्यापकों के कुछ पद रिक्त हो गए थे, जिसके बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ महावीर सिंह और निदेशक सेकेंडरी शिक्षा विभाग डॉ अंशज सिंह के निर्देशानुसार कार्यक्रम अधिकारी अमनप्रीत कौर और नेहा ने मॉडल स्कूलों में रिक्त पदों की सूची तैयार की और बहुत ही कम समय मे Centa पास किए गए शिक्षकों को उनके मनपसन्द स्कूल अलॉट किए। खास बात रही कि इन सभी शिक्षकों को उनकी पहली पसंद के स्कूल दिए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS