हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिक्षकों को मिला ग्लोबल हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म लीडरशिप अवार्ड

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिक्षकों को मिला ग्लोबल हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म लीडरशिप अवार्ड
X
यह अवॉर्ड टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी एजुकेशन में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया है।

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ (Central University of Haryana) के पर्यटन एवं होटल प्रबंधन विभाग के सहायक आचार्य डॉ. अमित कुमार और डॉ. जितेंद्र कुमार को ग्लोबल हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म लीडरशिप अवार्ड-2022 से सम्मानित किया गया।

सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ के सुभारती कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट द्वारा आयोजित 7वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में डॉ. अमित कुमार को सर्वश्रेष्ठ सहायक प्रोफेसर (पर्यटन) तथा डॉ. जितेंद्र कुमार को सर्वश्रेष्ठ सहायक प्रोफेसर (एफ एंड बी सेवा) से सम्मानित किया गया। उन्हें यह अवॉर्ड टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी एजुकेशन में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया है।

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने दोनों शिक्षकों को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और भविष्य में सफलता की कामना की। विश्वविद्यालय की सम-कुलपति प्रो. सुषमा यादव ने भी उन्हें बधाई दी और भविष्य में सफलता की कामना की।

Tags

Next Story